Advertisement
8000 असिस्टेंट प्रोफेसर अगले साल होंगे बहाल
पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों में वर्तमान में चल रही 3364 असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली प्रक्रिया के बाद अगले साल 8000 और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू की दी है. विभाग और राजभवन ने जहां विश्वविद्यालयों से मार्च, 2017 तक होनेवाली सभी रिक्तियों की संख्या मांगी है, […]
पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों में वर्तमान में चल रही 3364 असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली प्रक्रिया के बाद अगले साल 8000 और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू की दी है. विभाग और राजभवन ने जहां विश्वविद्यालयों से मार्च, 2017 तक होनेवाली सभी रिक्तियों की संख्या मांगी है, वहीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को वर्तमान नियुक्ति प्रक्रिया को मार्च, 2017 तक पूरा कर लेने का निर्देश भी दिया है.
असिस्टेंट प्रोफेसर की नयी बहाली प्रक्रिया बीपीएससी के बजाय विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा आयोग के माध्यम से कराये जाने की तैयारी है. यूपी के तर्ज पर विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा आयोग का गठन किया जायेगा. शिक्षा विभाग ने इसकी भी कवायद शुरू कर दी है और प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है. बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में या फिर बजट सत्र में इससे संबंधित बिल को पास करा लिये जाने की संभावना है.
वर्तमान नियुक्ति प्रक्रिया : आठ विषय के इंटरव्यू पूरे : असिस्टेंट प्रोफेसर के 3364 पदों पर चल रही वर्तमान नियुक्ति प्रक्रिया में आठ विषयों का इंटरव्यू हो चुका है और कुछ विषयों के इंटरव्यू के लिए बीपीएससी ने शिड्यूल जारी कर दिया है. बीपीएससी के सूत्रों की मानें, तो इसी महीने जिन विषयों के इंटरव्यू हो चुके हैं, उनके रिजल्ट जारी कर दिये जायेंगे.
यूजीसी की नयी गाइडलाइन पर होगा इंटरव्यू नयी नियुक्ति प्रक्रिया में यूजीसी की 2016 में आयी नयी गाइडलाइन के अनुसार होगी. इसमें 2009 की गाइडलाइन से पहले पीएचडी करनेवाले अभ्यर्थियों और बेट-सेट पास अभ्यर्थियों को भी मौका मिल सकेगा. वर्तमान में हाइकोर्ट के आदेश के बाद सिर्फ बेट-सेट पास अभ्यर्थियों को आठ विषयों के इंटरव्यू होने के बाद अब मौका मिला है.
बैकलॉग के लिए रखे गये पदों पर भी नियुक्ति
नयी नियुक्ति प्रक्रिया में विश्वविद्यालयों से आनेवाली रिक्तियों के साथ-साथ वर्तमान नियुक्ति प्रक्रिया में खाली रह जानेवाले पदों और पहले से बैकलॉग के लिए रखे गये 1149 पदों को भी शामिल किया जायेगा. इन सभी पदों पर एक साथ बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. शिक्षा विभाग ने बैकलॉग के पदों का निर्धारण कर पूरी रिक्तियां मांगी हैं. इसके बाद 2017-18 के सत्र में बहाली प्रक्रिया पूरी कर लिये जानी की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement