22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनकम टैक्स कंसलटेंट व रिटायर्ड कर्नल के फ्लैट में लाखों की चोरी

पटना : शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक में शांति भवन के दो फ्लैटों का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये कीमत के गहने व सामान चुरा लिया. शांति भवन के मकान मालिक व रिटायर्ड कर्नल वाइ एन चौधरी व किरायेदार इनकम टैक्स कंसलटेंट भगवान कुमार झा के फ्लैट में यह घटना हुई. कर्नल वाइएन चौधरी […]

पटना : शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक में शांति भवन के दो फ्लैटों का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये कीमत के गहने व सामान चुरा लिया. शांति भवन के मकान मालिक व रिटायर्ड कर्नल वाइ एन चौधरी व किरायेदार इनकम टैक्स कंसलटेंट भगवान कुमार झा के फ्लैट में यह घटना हुई. कर्नल वाइएन चौधरी अपने पूरे परिवार के साथ दशहरा पूजा में दरभंगा गये हुए हैं.

जबकि भगवान कुमार झा अकेले थे और उनका परिवार सुपौल स्थित पैतृक आवास में गये हुए हैं. खास बात यह है कि चोरों ने आराम से फ्लैट के तमाम कमरों को खंगाला, आलमीरा व लॉकर तोड़ा, लेकिन उस घर में रहने वाले अन्य किरायेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी. भगवान कुमार झा को चोरी होने की जानकारी शुक्रवार की शाम सात बजे लगी, जब वे अपने फ्लैट में वापस लौटे.

पांच घंटे के अंदर चोरों ने दोनों फ्लैटों में की चोरी : बताया जाता है कि भगवान कुमार झा अपने फ्लैट में ताला बंद कर अपने काम से निकले थे. वे शाम सात बजे जब अपने घर वापस लौटे तो पाया कि ताला व कुंडी टूटी हुई है और दरवाजा खुला है. वे अंदर गये तो उनकी आलमीरा का लॉक टूटा पड़ा था और हर कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. श्री झा का दो लाख रुपये कीमत का सामान चोर अपने साथ ले गये. दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने पर रिटायर्ड कर्नल भी दरभंगा से शनिवार को वापस लौटे तो पाया कि उनके भी फ्लैट के हर कमरे में सामान बिखरा पड़ा है. इस संबंध में शास्त्रीनगर पुलिस को सूचित कर दिया गया है. अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है. भगवान कुमार झा ने बताया कि करीब दो लाख कीमत के सामान चोरों ने चुरा लिया है.
पर्व में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है, क्योंकि लोग अपने-अपने पैतृक आवास पर चले जाते हैं. इस दौरान चोरों को मौका मिल जाता है और घटना को आराम से अंजाम देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें