Advertisement
पूर्व विधायक का कुशल-क्षेम जानने पहुंचे लालू
पीरो के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह अस्पताल में भरती पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शुक्रवार को आइजीआइएमएस में भरती भोजपुर के पीरो के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह का कुशल-क्षेम जानने पहुंचे. पूर्व विधायक यहां पेशाब में परेशानी, किडनी व लंग का इलाज करा रहे हैं. लालू प्रसाद ने डॉक्टरों को गंभीरता से […]
पीरो के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह अस्पताल में भरती
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शुक्रवार को आइजीआइएमएस में भरती भोजपुर के पीरो के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह का कुशल-क्षेम जानने पहुंचे. पूर्व विधायक यहां पेशाब में परेशानी, किडनी व लंग का इलाज करा रहे हैं. लालू प्रसाद ने डॉक्टरों को गंभीरता से इलाज करने का निर्देश दिया.
उन्होंने राम इकबाल सिंह के परिजनों से भी मुलाकात की. उन्होंने परिजनों से कहा कि अगर किसी तरह की समस्या हो, तो उन्हें सूचित करें. लालू प्रसाद ने कहा कि राम इकबाल सिंह पीरो के गांधी हैं. उन्होंने मौके पर मौजूद डॉक्टरों को चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करने व मरीजों के हित में काम करने को कहा. आइजीआइएमएस के अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने बताया कि पेशाब में परेशानी की वजह से पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह के लंग व किडनी में समस्या बढ़ गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement