पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज मीडियाकर्मियों पर हत्थे से उखड़ गये. लालू प्रसाद यादव एक सवाल के बाद इतना जोर से भड़के की उन्होंने सवाल पूछने वाले मीडियाकर्मी को कहा कि यहां से जल्दी भागो. लालू ने कहा हटो, भागो यहां से. यही सब सवाल करने के लिये बनते हैं. लालू गुस्से में आ गये और मीडियाकर्मी को जमकर डांटा भी. लालू से मीडियाकर्मी ने रेप के आरोपी विधायक राजबल्लभ यादव से उनकी मुलाकात के बारे में सवाल किया था. सवाल सुनते ही लालू प्रसाद यादव भड़क उठे. हुआ यूं कि लालू प्रसाद यादव के कोई परिचित आईजीआईएमएस में भरती हैं. वहां उनका इलाज चल रहा है. अपने परिचित को देखने के लिये लालू प्रसाद यादव अस्पताल पहुंचे. उसी दौरान एक क्षेत्रीय चैनल के संवाददाता ने उनसे यह सवाल कर दिया. उसके बाद क्या था लालू यादव भड़क उठे.
लालू ने पत्रकार ने सवाल कर दिया कि राजबल्लभ से मुलाकात के दौरान आपकी क्या बात हुई. उसके बाद भड़के लालू ने पत्रकार को बुरा-भला कहने के साथ वहां से चले जाने के लिये कहने लगे. गौरतलब हो कि नाबालिग से रेप के आरोपी नवादा विधायक राजबल्लभ यादव ने गुरूवार को राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड वाले आवास पर मुलाकात की थी. राजबल्लभ यादव ने लालू से दो घंटे तक बातचीत की. इस मुलाकात की खबर के बाद विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला और अपराधियों से सांठगांठ का आरोप भी लगाया. वहीं जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने इस मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि दंडवत करने के बाद भी दागी नहीं बचेंगे.