23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू से मिले राजवल्लभ दो घंटे तक हुई बातचीत

विवाद . विधायक ने कहा- राजद प्रमुख लालू प्रसाद को पर्व की बधाई देने आया था लालू प्रसाद से राजवल्लभ की मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा का बाजार गरम हो गया. विरोधियों को बैठे-बिठाये एक मुद्दा मिल गया. पटना : नाबालिग से बलात्कार के आरोपित और राजद के निलंबित विधायक राजवल्लभ यादव ने […]

विवाद . विधायक ने कहा- राजद प्रमुख लालू प्रसाद को पर्व की बधाई देने आया था
लालू प्रसाद से राजवल्लभ की मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा का बाजार गरम हो गया. विरोधियों को बैठे-बिठाये एक मुद्दा मिल गया.
पटना : नाबालिग से बलात्कार के आरोपित और राजद के निलंबित विधायक राजवल्लभ यादव ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुुलाकात की. पटना हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद राज वल्लभ लालू प्रसाद से मिलने उनके 10, सर्कुलर रोड स्थित अावास पर दिन के लगभग दस बजे पहुंचे. लगभग दो घंटे तक लालू प्रसाद के आवास में वे रुके. इस मुलाकात की चर्चा राजनीतिक गलियारों में तैरने लगी. विरोधियों के विरोध के बीच राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भी कहा कि जहरीला बयान वे भी दे सकते हैं.
इस मुलाकात पर राजवल्लभ ने कहा कि वे राजद प्रमुख लालू प्रसाद को नवरात्र की बधाई देने आये हैं. मुकदमा संबंधी प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मैं निर्दोष हूं. मुझे फंसाया गया है. महागंठबंधन की सरकार में फंसाने संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार सिस्टम में चलती है. इस सिस्टम को खराब मत करें. इसी सिस्टम के तहत मेरे विरुद्ध राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गयी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुप्रीम कोर्ट नहीं गये हैं. बलात्कार के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सरकार से मुझे कोई शिकायत नहीं है. अपने मामले में हमने लालू प्रसाद से कोई मदद नहीं मांगी है. लालू प्रसाद और नीतीश कुमार मेरी कोई मदद भी नहीं कर सकते. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इस राज्य के मुख्यमंत्री हैं. वे मेरे भी मुख्यमंत्री हैं. जरूरत पड़ी तो उनसे भी मिलने जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें