22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुश्रवण समिति की बैठक में हंगामा

मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी के आह्वान पर गुरुवार को प्रखंड परिसर स्थित सभागार में आयोजित अनुश्रवण समिति की बैठक काफी हंगामेदार रही.सदस्यों के आक्रामक रुख और उनकी मांग के बाद बीडीओ को आखिरकार एसडीओ को बैठक में बुलाना पड़ा . इसके बावजूद बैठक बेनतीजा समाप्त हो गयी. गौरतलब है कि बाढ़ राहत […]

मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी के आह्वान पर गुरुवार को प्रखंड परिसर स्थित सभागार में आयोजित अनुश्रवण समिति की बैठक काफी हंगामेदार रही.सदस्यों के आक्रामक रुख और उनकी मांग के बाद बीडीओ को आखिरकार एसडीओ को बैठक में बुलाना पड़ा . इसके बावजूद बैठक बेनतीजा समाप्त हो गयी.
गौरतलब है कि बाढ़ राहत के वितरण में हो रही परेशानी को देखते हुए प्रखंड प्रमुख ने पंचायती राज के नियम का हवाला देकर अनुश्रवण समिति की बैठक बुलायी थी .बैठक में बीडीओ अमित कुमार ,सीओ अंजनी कुमार एवं संबंधित पदाधिकारियों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग मौजूद थे .
बैठक की अध्यक्षता प्रमुख गुड़िया देवी ने की .बैठक शुरू होते ही पुनपुन के मुखिया सद्गुरु प्रसाद ने प्रश्न किया कि एक माह के अंदर यहां तीन बार बाढ़ आयी, जिसमें पंचायत के कई गांव जलमग्न हो गये ,लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा यहां अभी तक किसी को राहत के नाम पर फूटी कौड़ी भी नहीं दी गयी है .वहीं, बहरावा पंचायत के मुखिया जयप्रकाश पासवान ने कहा कि प्रशासन बाढ़पीड़ित दस पंचायतों का पहले तो सर्वेक्षण करा पीड़ितों की सूची बनवा डाली ,अब स्थानीय प्रशासन ने इस सूची को मानने से इनकार कर दिया है
राजद प्रखंड अध्यक्ष ऋषिदेव प्रसाद ने बरावां पंचायत के कुछ गांवों का हवाला देकर आरोप लगाया कि पंचायत में जहां बाढ़ नहीं भी आयी उस गांव के लोगों को भी राहत की राशि दे दी गयी है .ऐसे दर्जनों सवाल का जवाब बीडीओ व सीओ से मांगा गया, लेकिन दोनों पदाधिकारियों के जवाब से मौजूद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और एसडीओ को बुलाने की मांग करने लगे . कुछ लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर भी था कि बैठक में कई ऐसे भी लोग बैठे हैं, जो बैठक में रहने की पात्रता नहीं रखते .
आखिरकार बीडीओ ने इसकी सूचना एसडीओ को दी और कुछ ही देर में एसडीओ बैठक में पहुंच गये .करीब दो घंटे की मैराथन बैठक के बाद भी एसडीओ लोगों को संतुष्ट नहीं कर पाये. एसडीओ के आश्वासन के बाद कि विश्वास में लेकर नये सिरे से सरकार के गाइड लाइन के सापेक्ष में इसका बहुत जल्द ही समाधान किया जायेगा सदस्य शांत हुए़
नौबतपुर : गरीबों की हकमारी नहीं चलेगी के नारों से गुरुवार कि दोपहर नौबतपुर प्रखंड कार्यालय गूंज उठा. नौबतपुर प्रखंड की देवरा पंचायत के सैकड़ों पुरुष और महिलाओं ने बाढ़ राहत की मुआवजा राशि और पिछले 10 महीनों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि नहीं मिलने के कारण जम कर हंगामा किया. नेतृत्व पूर्व मुखिया सिद्धि कुमार ने किया. करीब चार हजार परिवार इस बाढ़ से पीड़ित हुए, जिनमें तीन हजार लोगों के बीच चूड़ा और गुड़ का वितरण किया गया. 75 लाख की राशि भी वितरित की गयी,लेकिन देवरा और बारा के बाढ़पीड़ितों को राशि की कमी का हवाला देकर अब तक राशि नहीं दी गयी.
बाढ़पीड़ितों में राम बिहारी सिंह व यमुना शरण समेत कई लोगों का कहना था की सावरचक व खजूरी पंचायत के बाढ़पीड़ितों 1138 लोगों के बीच चेक का वितरण कर दिया गया. यही नहीं सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल भी बरबाद हो गयी है. पूछे जाने पर अधिकारी टालमटोल की नीति अपना कर भगा देते हैं. पूछे जाने पर सीओ अनिल कुमार ने कहा कि जांचोपरांत दो दिनों में लाभान्वितों के बीच चेक का वितरण कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें