22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन नवंबर से पहले छठ घाटों को करें चकाचक

पटना : पिछले वर्ष की तुलना में गंगा नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है. इसलिए इस बार की चुनौतियां भी अलग हैं. छठ पर्व की तैयारियों में शामिल सभी एजेंसियां अपना काम किसी भी हाल में तीन नवंबर से पूर्व पूरा कर लें. साथ ही जिनका काम पूरा नहीं होगा, उन पर कार्रवाई […]

पटना : पिछले वर्ष की तुलना में गंगा नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है. इसलिए इस बार की चुनौतियां भी अलग हैं. छठ पर्व की तैयारियों में शामिल सभी एजेंसियां अपना काम किसी भी हाल में तीन नवंबर से पूर्व पूरा कर लें. साथ ही जिनका काम पूरा नहीं होगा, उन पर कार्रवाई की जायेगी. पटना जिले के तीन अनुमंडल दानापुर, पटना सदर व पटना सिटी के अंतर्गत पड़नेवाले कुल 88 गंगाा घाटों को 18 सेक्टरों व जोनों में विभाजित किया गया है.
इन 88 गंगा घाटों में से 29 बड़े घाटों पर निर्माण कार्य व साफ-सफाई की जिम्मेवारी बुडको को दी गयी है, जबकि शेष 59 घाटों की जिम्मेवारी नगर निगम, पटना को दी गयी है और इन घाटों पर पूर्व से अधिक भीड़ होने की संभावना हैं.
ये बातें बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने छठपूजा की तैयारी को लेकर की गयी समीक्षा के क्रम में कहीं. उन्होंने निर्देश दिया है कि छठ पर्व की तैयारियों की समीक्षा के लिए 15 अक्तूबर को सभी सेक्टरों के दंडाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, पटना सिटी, दानापुर व पालीगंज तथा छठपूजा आयोजन समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाये. ताकि, कहीं से चूक होने की बात सामने नहीं आये. आज की बैठक में डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज, नगर निगम आयुक्त अभिषेक सिंह, यातायात एसपी पीके दास, सिविल सर्जन गिरिंद्र शेखर सिंह सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
पटना. दुर्गापूजा व मुहर्रम आसपास होने के कारण जिला प्रशासन काफी सतर्क हैं. ब्लॉक स्तर भी डीएम ने सभी बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया है कि उनके क्षेत्र में कितने पंडाल हैं, इसकी पूरी सूची उनके पास होनी चाहिए और मूर्ति विसर्जन 11 अक्तूबर को किसी भी हाल में होना चाहिए. इसके लिए तालाबों व घाटों का चयन कर पूजा-पंडाल समिति के सदस्यों के साथ बैठक करें और उनसे विसर्जन की टाइमिंग लेकर थाना प्रभारी को भी निर्देश दें कि वह विसर्जन के दौरान साथ रहें.
मुहर्रम में ताजिया निकालने वालों से भी करें संपर्क : बीडीओ को मुहर्रम के दौरान ताजिया निकालने वालों से भी संंपर्क करने का निर्देश दिया गया है. ताकि, उस समय रास्ते पर पुलिस बल तैनात रहें. ताजिया कहां-कहां से निकलेगी, इसकी पूरी जानकारी रहें.
नगर आयुक्त करेेंगे घाटों का निरीक्षण
छठ पर्व की तैयारी को लेकर गुरुवार को नगर आयुक्त अभिषेक सिंह गंगा घाटों का निरीक्षण करेंगे. पटना सिटी से लेकर दीघा तक के घाटों की वर्तमान स्थिति का जायजा लेकर घाट व रास्ता तैयार करने का काम शुरू किया जायेगा. नगर निगम की जिम्मेवारी पटना सिटी के लगभग 54 घाटों पर छठ की तैयारी पूरी करने की होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें