Advertisement
ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार नहीं
पटना : केंद्र की प्लानिंग रिपोर्ट नगर निगम को अब तक नहीं मिलने से स्मार्ट सिटी के प्लान में अब सुस्ती आ गयी है. शहरी विकास मंत्रालय से स्मार्ट सिटी की तीसरे सूची का अब तक शिड्यूल जारी नहीं किया गया है. ऐसे में नगर निगम ने पहले राउंड का अपना पीआर कैंपेन पूरा कर […]
पटना : केंद्र की प्लानिंग रिपोर्ट नगर निगम को अब तक नहीं मिलने से स्मार्ट सिटी के प्लान में अब सुस्ती आ गयी है. शहरी विकास मंत्रालय से स्मार्ट सिटी की तीसरे सूची का अब तक शिड्यूल जारी नहीं किया गया है. ऐसे में नगर निगम ने पहले राउंड का अपना पीआर कैंपेन पूरा कर चुका है.
इसमें गांधी मैदान को रैट्रो फिटिंग के लिए और पैन सिटी में ट्रांसपोर्ट व इ-म्युनिसिपैलिटी को तय कर लिया गया है. अब इन क्षेत्रों के विकास के लिए क्या प्लान होगा, इस पर आम लोगों से सुझाव मांगना है. लेकिन, निगम को इसके लिए पहले इन दोनों के बारे में ड्राफ्ट प्लान तैयार करना होगा और फिर उसे वेबसाइट के सहारे पब्लिग डोमेन में डालना होगा. हालांकि, निगम ने अभी तक अपना ड्राफ्ट तैयार नहीं किया है.
वहीं, पीआर कंपनी को केवल 20 अक्तूबर तक प्रचार का जिम्मा मिला है. ऐसे में इतने कम समय में सुझाव आमलोग कैसे देंगे, बड़ा सवाल है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह के अनुसार नगर निगम को अभी तक स्मार्ट सिटी की पूरी कार्ययोजना तैयार करने लिए शिड्यूल नहीं दिया गया है. नगर निगम इस कारण से आगे की कार्रवाई में तेजी नहीं दे रहा है. पहले केंद्र आगे की कार्ययाेजना भेजे फिर आगे की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement