पटना . निलंबन पर भाजपा विधायकों ने पार्टी और सुशील मोदी पर हमला बोल दिया है. चिरैया के विधायक अवनीश सिंह ने कहा है कि पार्टी मुखर लोगों को बाहर का रास्ता दिखा रही है और सुशील मोदी व नंद किशोर यादव की गणोश परिक्रमा करनेवालों की दल में पूछ हो रही है.
मेरा निलंबन क्यों? भाजपा ने मुङो बरखास्त कर दिया होता. उन्होंने कहा है कि एक समय था, जब सुशील मोदी को नीतीश कुमार में पीएम की छवि दिख रही थी. आज क्या हो गया है? क्या आप जदयू में जायेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि जो पार्टी सम्मान देगी, वहीं जाऊंगा. मोहद्दीनगर के विधायक राणा गंगेश्वर ने कहा कि मैं तो नीतीश कुमार का कट्टर समर्थक हूं और उनके साथ रहूंगा.
जनता ने गंठबंधन को अपना वोट दिया था, लेकिन भाजपा ने जनता के फैसले को ताक पर रख दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का बिना शर्त समर्थन करता रहूंगा. कुछ माह पहले भाजपा से निलंबित हुए हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी ने फैसले पर कहा कि अच्छा होगा कि भाजपा दो-चार विधायकों को और निलंबित कर देती. हम सब मिल कर ‘ओरिजनल भाजपा’ बना लेंगे. सच तो यह है कि दल में आंतरिक लोकतंत्र बहाल करनेवालों पर कार्रवाई हो रही है.