17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामला गरमाया: वीडियो फुटेज से छात्रों की पहचान, पांच गये जेल देर रात फिर पत्थरबाजी

पटना: एनआइटी मोड़ के समीप बुधवार की रात सरस्वती प्रतिमा के विसजर्न के दौरान हुई मारपीट, पथराव व बमबाजी कर उपद्रव मचाने वाले एनआइटी के पांच छात्रों को पीरबहोर पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार छात्रों में सुशांतो कुमार झा (बहादुरपुर, पटना), राहुल प्रताप (सीवान), ज्ञान प्रकाश (बहेड़ी, दरभंगा), विक्रम कुमार (खगड़िया) व […]

पटना: एनआइटी मोड़ के समीप बुधवार की रात सरस्वती प्रतिमा के विसजर्न के दौरान हुई मारपीट, पथराव व बमबाजी कर उपद्रव मचाने वाले एनआइटी के पांच छात्रों को पीरबहोर पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार छात्रों में सुशांतो कुमार झा (बहादुरपुर, पटना), राहुल प्रताप (सीवान), ज्ञान प्रकाश (बहेड़ी, दरभंगा), विक्रम कुमार (खगड़िया) व राकेश कुमार (गोरखपुर, यूपी) शामिल हैं.

ये सभी एनआइटी में सिविल व मैकेनिकल ब्रांच में पार्ट थ्री के छात्र हैं. इनके अलावा आधा दर्जन अन्य नामजद छात्रों व 50 अज्ञात की तलाश की जा रही है. पीरबहोर थाने के अवर निरीक्षक सुदेह कुमार के बयान के आधार पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से मारपीट, हत्या का प्रयास व बमबाजी के आरोप में धारा 147/ 148/ 149/ 341/ 323/ 353/ 186/332/333/109/435/427/307 व 3/4/5 विस्फोटक अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है. इस बीच गुरुवार की देर रात 10 बजे अशोक राजपथ से पुलिस के हटने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. स्थानीय लोगों ने एनआइटी हॉस्टल के छात्रों पर पत्थरबाजी की. पत्थरबाजी की सूचना मिलने के बाद पुलिस स्थल पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा कर मामला शांत कराया.

पकड़े गये थे एनआइटी के 28 छात्र : रात में बवाल होने के बाद पुलिस ने एनआइटी के 28 छात्रों को पकड़ा. उन्हें रात में ही पाटलिपुत्र, शास्त्री नगर व गांधी मैदान थाने में भेज दिया गया. गुरुवार को एनआइटी मोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज से छात्रों का सत्यापन करने के लिए पकड़े गये छात्रों को गांधी मैदान थाना लाया गया. वहां सिटी एसपी जयंतकांत, टाउन एएसपी बलिराम कुमार चौधरी, पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी, गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद की टीम ने छात्रों से पूछताछ की. वहीं, वीडियो फुटेज में पांच छात्रों की संलिप्तता पायी गयी. इस पर बाकी के 23 छात्रों को छोड़ दिया गया.

क्या है पुलिस की एफआइआर में
प्राथमिकी में बताया गया है कि मिंटो छात्रवास के छात्र अपने जुलूस को लेकर भ्रमण करते हुए एनआइटी के पास पहुंचे. विसजर्न जुलूस का नेतृत्व दीपक, रॉकी, श्याम सुंदर, नीतिश, पूर्ववर्ती छात्र राहुल कुमार व जीतेंद्र कुमार कर रहे थे. दीपक प्रतिमा स्थापना का लाइसेंस धारक है. जुलूस जैसे ही एनआइटी मोड़ के पास पहुंचा, वहां एनआइटी के छात्र प्रतिमा विसजर्न को जा रहे थे. एनआइटी के विसजर्न जुलूस का नेतृत्व सुशांत कुमार झा, राहुल कुमार, ज्ञान प्रकाश, अभिषेक अग्रवाल, आशुतोष कुमार, मनीष कुमार कर रहे थे. मनीष एनआइटी में स्थापित प्रतिमा का लाइसेंस धारक है. इसी बीच मिंटो व एनआइटी के छात्रों के बीच विवाद हुआ और आपस में मारपीट हुई, जिसमें कुछ छात्र जख्मी हो गये. इसके बाद एनआइटी के छात्रों द्वारा पथराव किया गया और दहशत फैलाने के लिए बमबाजी की गयी.

मिंटो के छात्रों पर भी प्राथमिकी दर्ज
मिंटो छात्रावास के छात्रों पर भी मारपीट करने, हंगामा करने व एनआइटी के छात्रों को घायल करने का मामला पीरबहोर थाने में दर्ज किया गया है. मिंटो के छात्रों द्वारा किये गये हमले में घायल एनआइटी के छात्रों के बयान के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए मिंटो में छापेमारी की, लेकिन सभी फरार थे. बताया जाता है कि एनआइटी के छात्रों से मारपीट होने के बाद मिंटो के छात्रों ने लाठी-डंडे व हॉकी स्टिक से हमला कर एनआइटी के दस छात्रों को घायल कर दिया था.

संगीन के साये में छात्र
घटना के बाद अशोक राजपथ पुलिस किले में तब्दील हो गया है. पटना विवि से लेकर एनआइटी हॉस्टल तक पुलिस के जवान हथियारों से लैस होकर पहरा दे रहे हैं. दो वज्रवाहन के साथ ही 11 पुलिस की गाड़ियां हर वक्त पेट्रोलिंग कर रही हैं. 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस ने 27 जगहों को चिह्न्ति किया है. मिंटो हॉस्टल में 10, जैक्सन हॉस्टल में 7, न्यू हॉस्टल में 7, एनआइटी हॉस्टल नंबर एक में 10, हॉस्टल नंबर दो में 14 व हॉस्टल नंबर तीन में 11 पुलिस कर्मी तैनात हैं. एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि शहर के माहौल को शांत बनाने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें