Advertisement
उद्घाटन के बाद भी काम नहीं कर रही वेबसाइट
पटना : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में शामिल ‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 अक्तूबर को कर दिया था. परंतु इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जो खास वेबसाइट 7nischay-upmission.bihar.gov.in तैयार की गयी है. यह पूरी तरह से काम नहीं कर रही है. उद्घाटन के दो दिन […]
पटना : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में शामिल ‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 अक्तूबर को कर दिया था. परंतु इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जो खास वेबसाइट 7nischay-upmission.bihar.gov.in तैयार की गयी है. यह पूरी तरह से काम नहीं कर रही है. उद्घाटन के दो दिन बाद भी इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. हालांकि विभागीय अधिकारी इस बात का दावा कर रहे हैं कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू है.
कभी-कभी थोड़ी बहुत दिक्कत आ रही है, जिसे जल्द ही दूर कर लिया जायेगा. यह दिक्कत कितने दिनों में दूर होगी, इसका कोई ब्योरा वे नहीं दे रहे हैं. अधिकारी भी मान रहे हैं कि वेबसाइट को सुचारु ढंग से काम करने में थोड़ा समय लगेगा. सूत्रों के अनुसार, इस वेबसाइट को तैयार करने का टेंडर जिस कंपनी को दिया गया है, उसने काम ही पूरा नहीं किया है.
कंपनी की तरफ से इस तरह की लापरवाही का कारण विभागीय स्तर पर स्पष्ट नहीं है. सिर्फ उद्घाटन के दिन जैसे-तैसे इस वेबसाइट के बाहरी आवरण को तैयार कर दिया गया है. वेबसाइट का मुख्य पेज खोलने पर इस पर काफी अस्त-व्यस्त तरीके से जानकारियां फैली दिखती हैं.
किसी भी लिंक पर क्लिक करने पर वह फिर से वहीं पहुंच जाता है या खुलता ही नहीं है. इस पर किसी युवा के रजिस्ट्रेशन कराने की बात ही अभी काफी दूर है. वेबसाइट देखने पर यह कहीं से आकर्षक या किसी भी तरह से इंट्रैक्टिव नहीं लगता है. कोई व्यक्ति इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कहां करा सकता है, इससे संबंधित भी कोई जानकारी इस पर मौजूद नहीं है. इस तरह की अनगिनत कमियां हैं, जिससे यह साफ तौर पर उजागर होता है कि वेबसाइट काम नहीं कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement