Advertisement
डेंगू के 23 व चिकनगुनिया के 14 और नये मरीज मिले
पटना : डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को पटना मेडिकल अस्पताल में 10 नये डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है. इन 10 मरीजों में सात पटना के रहने वाले हैं. इनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. चार मरीजों की उम्र 14 वर्ष […]
पटना : डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को पटना मेडिकल अस्पताल में 10 नये डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है. इन 10 मरीजों में सात पटना के रहने वाले हैं. इनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. चार मरीजों की उम्र 14 वर्ष से कम है.
अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में जांच के लिए 30 सैंपलों में 13 डेंगू के व नौ मरीज चिकनगुनिया के मिले हैं. संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने बताया कि जांच में बीमारी की पुष्टि हुई है. डेंगू मरीजों के आकड़े के मामले में पटना एक नंबर पर है.
यहां लगभग 200 मरीज डेंगू के बताये जा रहे हैं. इसके बाद नालंदा व मुजफ्फरपुर है. दूसरी ओर, पीएमसीएच में पांच चिकनगुनिया के भी मरीज मिले हैं. अस्पताल के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि पीएमसीएच में डेंगू मरीजों के लिए अलग से 40 बेडों का वार्ड शुरू कर दिया गया है. भरती मरीजों के लिए मच्छरदानी की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement