Advertisement
खुलासे के नजदीक पुलिस रिवॉल्वर हो सकता बरामद
एएसआइ रामराज हत्याकांड पटना : एएसआइ रामराज चोधरी हत्याकांड की तफतीश में जुटी एसआइटी ने तीन जिलों में छापेमारी की है. इनमें गया, जहानाबाद, नालंदा के अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस पहुंची और कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी मुंह नहीं खोल रहे हैं, […]
एएसआइ रामराज हत्याकांड
पटना : एएसआइ रामराज चोधरी हत्याकांड की तफतीश में जुटी एसआइटी ने तीन जिलों में छापेमारी की है. इनमें गया, जहानाबाद, नालंदा के अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस पहुंची और कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी मुंह नहीं खोल रहे हैं, लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें, तो अगले दो दिनों में इस केस का परदाफाश हो सकता है. पुलिस को कुछ लिंक मिले हैं. जिस पर छानबीन जारी है. दावा है कि पुलिस हत्यारों को भी पकड़ेगी और लूटा गया सर्विस रिवाॅल्वर भी बरामद करेगी.
हरेराम के बाद कई संदिग्ध भी हिरासत में : पुलिस ने गुजरात से हरेराम को हिरासत में लेने के बाद छापेमारी तेज कर दी है. ताबड़तोड़ तीन जिलों में छापेमारी के दौरान कई लोग हिरासत में लिये गये हैं.
अनुसंधान में तेजी आ गयी है. रंगदारी सेल के तेज तर्रार दारोगा मामले की खोजबीन में लगे हैं. पुलिस को इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए शूटर को गिरफ्तार करना है और लूटा गया हथियार भी बरामद करना है.
पुलिस से हथियार लूटने वाले अपराधी निशाने पर : इस मामले में पुलिस दो लिंक पर आगे बढ़ रही है. पहला लिंक अब तक के हुए पुलिस कर्मियों के हत्याकांड से जुड़े तथ्यों को खंगाला जा रहा है. अपराधियों को सूचीबद्ध करके उनकी तात्कालिक गतिविधियों पर काम किया जा रहा है. दूसरी तरफ ऐसे अपराधी जो पहले पुलिस के हथियार लूटते रहे हों, लूटा गया सरकारी हथियार जहां से अब तक बरामद हुए हैं, इन सब बिंदुओं पर पुलिस काम कर रही है.
यहां बता दें कि 24 सितंबर को फतुहा फोरलेन पर तेल्हाड़ा थाने में तैनात एएसआइ रामरामज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसकी जांच के लिए मॉनीटरिंग की जा रही है. इस मामले की मॉनीटरिंग एसआइटी प्रभारी एसएसपी मनु महाराज खुद कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement