22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच में लाइव पोस्टमार्टम हाउस

साढ़े चार करोड़ की लागत से पांच तल्ले का अत्याधुनिक पोस्टमार्टम हाउस शुरू पटना : पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में लाइव पोस्टमार्टम हाउस शुरू हो गया है. पांच तल्ले का यह पोस्टमार्टम भवन प्रदेश के सबसे बड़े भवनों में से एक है. इसकी लागत साढ़े चार करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसमें अत्याधुनिक मशीनें […]

साढ़े चार करोड़ की लागत से पांच तल्ले का अत्याधुनिक पोस्टमार्टम हाउस शुरू
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में लाइव पोस्टमार्टम हाउस शुरू हो गया है. पांच तल्ले का यह पोस्टमार्टम भवन प्रदेश के सबसे बड़े भवनों में से एक है. इसकी लागत साढ़े चार करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसमें अत्याधुनिक मशीनें भी लगायी गयी हैं. सोमवार को प्राचार्य एसएन सिन्हा और अधीक्षक लखींद्र प्रसाद ने भवन की औपचारिक तौर पर शुरुआत की. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि पहले केवल तीन टेबल और छोटे कमरे का पोस्टमार्टम हाउस हुआ करता था. इस कारण डाक्टरों और मेडिकल के विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती थी. लेकिन, सरकार के प्रयास से कुछ ही महीनों में पांच तल्ले का यह भवन बन कर तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण के दौरान कहा था कि यहां पांच तल्ले से ऊपर की बिल्डिंग बनेगी.
उनका कहना साकार हुआ है. ग्राउंड फ्लोर केवल परिजन और रिश्तेदार के लिए होंगे. कमिश्नर आनंद किशोर ने भी रोगी कल्याण समिति से यहां चार स्टाफ की नियुक्ति की है. इससे साफ सफाई और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट को मदद मिलेगी.
देश के किसी मेडिकल कॉलेज में नहीं है ऐसा पोस्टमार्टम हाउस
अधीक्षक लखींद्र प्रसाद ने कहा कि देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में ऐसा पोस्टमार्टम हाउस नहीं है. इसे प्लानिंग के बाद बनायी गयी है, जिसमें सभी सुविधाएं हैं. यहां रिसर्च करना काफी बेहतर होगा.
हम सरकार से मांग करते हैं कि यहां के इमरजेंसी को पांच सौ बेड का बना दिया जाये और भवन को मल्टीस्टोरी बनाया जाये, ताकि मरीजों के साथ डाॅक्टरों और कर्मचारियों को भी राहत मिले. मौके पर डॉ अमरकांत झा, डॉ बीपी टंडन, डॉ रंजीत जमैयार समेत विभिन्न विभागों के डाॅक्टर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें