Advertisement
दो अपराधी गिरफ्तार, लूट के 2.16 लाख कैश बरामद
प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड पटना : पुनपुन थाना क्षेत्र के अलाउद्दीन चक के रहनेवाले प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र कुमार की हत्या का पुलिस ने राजफाश किया है. हत्या को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से मृतक का मोबाइल फोन व हत्या में इस्तेमाल किये गये दो चाकू बरामद किये […]
प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड
पटना : पुनपुन थाना क्षेत्र के अलाउद्दीन चक के रहनेवाले प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र कुमार की हत्या का पुलिस ने राजफाश किया है. हत्या को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से मृतक का मोबाइल फोन व हत्या में इस्तेमाल किये गये दो चाकू बरामद किये गये हैं. घटना के पीछे लूट का मामला सामने आया है. दोनों अपराधी जितेंद्र के घर लूट करने पहुंचे थे, लेकिन घटना के दौरान उनकी नींद खुल गयी. इस पर अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी थी. जितेंद्र के घर से लूटे गये दो लाख, 16 हजार, 750 रुपये कैश समेत गहने व अन्य सामान बरामद किये गये हैं. पुलिस ने दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया है.
पटना की एसपी पूर्वी सयाली धूरत ने बताया कि हत्या रंजिश में नहीं, बल्कि लूट को अंजाम देने के दौरान हुई थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुनपुन थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर के पास से गिरफ्तार किये गये सोनू कुमार (निवासी कृपालपुर, पुनपुन) और कुंदन कुमार उर्फ बिल्ला मनोरा (निवासी गुमटी, पुनपुन) पेशेवर चोर हैं. दोनों पहले ताला बंद मकान की रेकी करते थे और फिर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
पहचान के डर से घोंप दिया चाकू : दोनों अपराधी जब घर में घुसे थे, तो जितेंद्र अंदर मौजूद थे.
अपराधी लॉकर तोड़ कर कैश व गहने चुरा रहे थे, इस दौरान जितेंद्र की नींद खुल गयी. वह लुटेरों को देख लिया, इस पर पहचान हो जाने और पकड़े जाने के डर से दोनों ने जितेंद्र को चाकू घोंप कर मार डाला. घटना के बाद से एसपी के नेतृत्व में पुनपुन थानाध्यक्ष व मसौढ़ी अनुमंडल प्रभारी को छानबीन के लिए लगाया गया. इसमें दोनों गिरफ्तार किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement