Advertisement
गांधी सेतु पर दिन-भर रेंगती रहीं गाड़ियां, शहर में भी जाम
पटना : गांधी सेतु सहित बाइपास में सोमवार को ट्रैफिक सिस्टम फेल रहा. गांधी सेतु पर दिनभर गाड़ियां रेंगती रहीं. माल वाहकों को रोककर यात्री वाहनों को एक-एक कर निकाला गया. वहीं, जगनपुरा मोड़ पर ओवरटेकिंग की वजह से गाड़ियों के फंसने से भी इस रूट पर घंटों यातायात प्रभावित रहा. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक […]
पटना : गांधी सेतु सहित बाइपास में सोमवार को ट्रैफिक सिस्टम फेल रहा. गांधी सेतु पर दिनभर गाड़ियां रेंगती रहीं. माल वाहकों को रोककर यात्री वाहनों को एक-एक कर निकाला गया. वहीं, जगनपुरा मोड़ पर ओवरटेकिंग की वजह से गाड़ियों के फंसने से भी इस रूट पर घंटों यातायात प्रभावित रहा.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 46 का मरम्मत कार्य चल रहा था, जिस कारण भारी वाहनों को रोक कर यात्री वाहनों को निकाला जा रहा था. बरसात के कारण सड़कों में हुए गड्ढों का भी मरम्मत कार्य चल रहा है. सेतु पर दिन भर वाहनों का दबाव रहा. यात्री धूप से परेशान रहे. इधर, जगनपुरा मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस बल के नदारद होने के कारण मोड़ पर कई गाड़ियां फंस गयीं, जिससे दोनों तरफ एक से डेढ़ किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें लग गयीं. बाद में ट्रैफिक पुलिस पहुंची और गाड़ियों को निकाला, पर जाम की समस्या देर शाम तक बनी रही. नंदलाल छपरा से जीरो माइल तक देर शाम तक दबाव रहा.
शहर में भी रहा गाड़ियों का दबाव: इधर, राजधानी में भी सड़कों पर गाड़ियों का दबाव बना रहा. राजापुर पुल से गोलघर तक सुबह ऑफिस के वक्त जाम जैसी स्थिति रही. इस रूट में पूजा पंडालों के निर्माण व सोमवार को ऑफिस खुलने की वजह से गाड़ियों का परिचालन अधिक रहा. बोरिंग कैनाल रोड में भी हल्का दबाव रहा. शाम के वक्त मछुआटोली, हथुआ मार्केट और खजांची रोड और राजा बाजार में लोग जाम से परेशान रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement