पटना: राजधानी की सड़कों पर ऑटो चलाने का प्रशिक्षण ले रही लड़कियों को शिविर लगा कर ड्राइविंग लाइसेंस दिया जायेगा. इससे पहले इच्छुक लड़कियां आवश्यक कागजात इकट्ठा कर एकमुश्त आवेदन जमा करायेंगी. बुधवार को महिला सशक्तीकरण की बैठक में डीएम डॉ एन सरवण कुमार ने ऑटो चलाने का प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को यह आश्वासन दिया. बैठक में स्कूल-कॉलेजों में शिकायत पेटी लगाने के अभियान की समीक्षा कर मॉनीटरिंग के निर्देश दिये गये.
डीएम ने कहा कि निर्धारित समय पर शिकायत पेटी खोल कर उसमें मिलनेवाली समस्याओं का तत्परता से समाधान किया जाये. डीएम ने शॉर्ट स्टे होम की जल्द-से-जल्द स्थापना का निर्देश दिया, ताकि पीड़ित महिलाओं को तत्काल सुरक्षा दी जाये.
ऑटो में ईल गानों पर रोक के लिए ट्रैफिक एसपी को जिम्मेवारी सौंपी गयी. लिंग परीक्षण के मामले पर में राज्य स्तर पर भी कमेटी बनाने की मांग की गयी. बैठक में एडीएम विधि व्यवस्था सांवर भारती के साथ हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी, सरिता सजल, कॉलेज की छात्रएं और कई स्वयंसेवी संस्थाओं की प्रतिनिधि भी मौजूद रहीं. पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ की तरफ से राजेंद्रनगर की प्रिया कुमारी, मीठापुर की सरिता पांडेय व बोरिंग रोड की चांदनी ने हिस्सा लिया.