इसमें ऑनलाइन पोर्टल के साथ-साथ मोबाइल एप भी लांच होगा, जिसके जरिये छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ‘’आर्थिक हल, युवाओं को बल’’ में ही राज्य के 14 विश्वविद्यालय परिसर व 262 कॉलेजों में फ्री वाइ-फाइ के जरिये इंटरनेट की सुविधा देने का काम भी शुरू हो चुका है. इसका पूरा काम फरवरी, 2017 तक हो जाने की संभावना है.
Advertisement
सात निश्चय : युवाओं को आगे बढ़ाने को तीन योजनाएं आज होंगी शुरू
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में से एक ‘’आर्थिक हल, युवाओं को बल’’ को गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को लांच किया जायेगा. इसमें बिहार के युवाओं के लिए तीन महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू होंगी. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम को मुख्यमंत्री […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में से एक ‘’आर्थिक हल, युवाओं को बल’’ को गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को लांच किया जायेगा. इसमें बिहार के युवाओं के लिए तीन महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू होंगी. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लांच करेंगे. साथ ही सभी जिलों के लिए जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे. इसमें तीनों योजनाओं के लिए अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 12वीं पास छात्र-छात्राएं तीनों योजनाओं में से किसी एक योजना का लाभ ले सकेंगे.
12वीं पास वैसे विद्यार्थी जो आगे पढ़ना चाहते हैं उन्हें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलेगा, वहीं 20-25 साल के युवा जो रोजगार तलाशना चाहते हैं, उन्हें स्वयं सहायता भत्ता दिया जायेगा. वहीं, इससे इतर जो छात्र कौशल विकास चाहते हैं उन्हें भाषा-संवाद व बुनियाद कंप्यूटर ज्ञान कौशल दे सकती है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 2016-17 में पांच लाख छात्र-छात्राओं को बैंकों के जरिये चार लाख रुपये तक का ऋण दिलाया जायेगा. अगले पांच सालों तक हर साल एक-एक लाख छात्रों के लक्ष्य को बढ़ाया जायेगा. इसमें दो प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण दिया जायेगा. हर छात्र के लिए सरकार गारंटर की भूमिका में रहेगी. अगर कोई छात्र बैंक को राशि वापस नहीं कर सकता है तो बैंक को सरकार अपनी तरफ से राशि देगी, लेकिन वह छात्र डिफाल्टर की भूमिका में होगा और बैंक उससे राशि वसूलेगी व सरकार के खाते में जमा करवायेगी.
युवाओं को रोजगार तलाशने के लिए दिया जायेगा एक हजार रुपये प्रति माह भत्ता
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 20-25 साल के आयु वर्ग के कम से कम 12वीं पास छात्र-छात्राओं को एक-एक हजार रुपये प्रति माह भत्ता दिया जायेगा. रोजगार तलाशने के लिए अधिकतम दो सालों तक स्वयं सहायता भत्ता दिया जायेगा. वहीं, कुशल युवा कार्यक्रम की लांचिंग होगी. इसमें 15-20 साल के वैसे युवा जो 10वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर रहे हैं, उन्हें कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जायेगी. हिंदी-अंगरेजी के साथ-साथ कंप्यूटर भी सिखाया जायेगा और उन्हें रोजगार से जुड़े प्रशिक्षण दिये जायेंगे. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी जिलों में निबंधन सह परामर्श केंद्र का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement