पटना : पटना जिला पुलिस ने विक्रम थाना क्षेत्र से अवैध शराब आपूर्ति करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को भारत में बनी विदेशी शराब की 32 बोतल के साथ आज धर दबोचा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में शराब की उक्त खेप के साथ गिरफ्तार किए गए लोगों में चिंटू कुमार, संटू कुमार, विक्कु कुमार और प्रफुल कुमार शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि वे पड़ोसी राज्य झारखंड और उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बिहार में आपूर्ति करते थे एवं उसके बदले मनमानी राशि वसूला करते थे. मनु महाराज ने बताया कि इन लोगों के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है.