पटना सिटी: विद्युत कार्यालय , मीना बाजार में लगा 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने से इलाके में बिजली संकट बरकार है. लोगों का कहना है कि अधिकारियों के उपेक्षापूर्ण रवैया के कारण यह ट्रांसफॉर्मर बार-बार खराब हो रहा है.
इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बुधवार को पहुंची एमआरटी की टीम काफी देर तक ट्रांसफॉर्मर के ठप होने की वजह तलाशने में जुटी रही. अधिकारियों का कहना है कि गरमी में लोड बढ़ने के कारण यह ट्रांसफॉर्मर ठप हुआ है. इस ट्रांसफॉर्मर से करीब 29 ट्रांसफॉर्मरों को बिजली आपूर्ति होती है. अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर को बदलने के प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
गुरुवार की शाम तक नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित होने की संभावना है. फिलहाल चार दर्जन से अधिक मुहल्लों में बिजली संकट व्याप्त है. हालांकि अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे ट्रांसफॉर्मर पर दोनों फीडरों का लोड दे दिया है. इससे दूसरे पावर ट्रांसफॉर्मर में भी गड़बड़ी का खतरा बढ़ गया है.
हालांकि, पांच एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर पर लोड देकर कर दो-दो घंटे के लिए रोस्टर के तहत बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. इधर लोहा के पुल, दीवान मुहल्ला, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, पश्चिम दरवाजा, घसियारी गली, मीना बाजार, हमाम लेन व सिटी कोर्ट के आसपास का इलाकों में रहनेवाले लोगों का कहना है कि 24 घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारु नहीं होने पर सड़क पर आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे, क्योंकि पानी-बिजली संकट एक साथ कायम हो गया है.