22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनरूआ में दरधा फिर उफान पर

मसौढ़ी . धनरूआ में दरधा नदी एक बार फिर उफनाई और देखते -देखते तीन पंचायतों के दर्जन भर गांवों में नदी का पानी प्रवेश कर गया . धनरूआ के वीर , देवदहा और सोनमई पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गये हैं .इन पंचायतों में पूर्व से बनाये गये विभिन्न बांधों के ऊपर से नदी […]

मसौढ़ी . धनरूआ में दरधा नदी एक बार फिर उफनाई और देखते -देखते तीन पंचायतों के दर्जन भर गांवों में नदी का पानी प्रवेश कर गया . धनरूआ के वीर , देवदहा और सोनमई पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गये हैं .इन पंचायतों में पूर्व से बनाये गये विभिन्न बांधों के ऊपर से नदी का पानी बहने लगा है .वीर पंचायत के रामनगर गांव का बांध टूट गया और पानी कई गांवों में पानी घुस गया . सोनमई- नदवां पथ पर पानी चढ़ जाने से वीर -सोनमई का संपर्क टूट गया है.
दनियावां-बिहारशरीफ एनएच पर परिचालन ठप
दनियावां. दनियावां-बिहारशरीफ एनएच- 30 ए पर शुक्रवार से तीसरी बार छोटी-बड़ी गाड़ियों का परिचालन एनएच के अधिकारियों और स्थानीय प्रशाशन द्वारा बंद कर दिया गया है.
इससे चंडी,नूरसराय व बिहारशरीफ जानेवालों यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. अब यात्रियों को पटना से बिहारशरीफ 20 किमी घूम कर आना -जाना होगा. यात्रियों को फोर लेन होकर खुसरूपुर-नगरनौसा रोड या फोर लेन से हरनौत होकर बिहारशरीफ जाना होगा. वहीं, छोटे वाहनों को दनियावां से शाहजहांपुर गांव होकर नवीचक से नगरनौसा जाना होगा या डियावां से नगरनौसा होकर चंडी, नूरसराय, बिहारशरीफ जाना होगा. एनएच पर एक फुट से ज्यादा पानी हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें