गिरिडीह / दानापुर त्न सड़क लुटेरों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धर पकड़ करने के एसपी की घोषणा के महज आठ घंटे बाद ही अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दे डाली है. सड़क लुटेरों ने मौका का फायदा उठा कर बराती वाहन से हजारों रुपये लूट लिये. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उसरी पुल के समीप हुई है.
बताया जाता है कि बिहार के दानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला रोड के रहनेवाले शंकर सोनी (बीआर1पीसी/477) की जायलो से सवार होकर दानापुर से गिरिडीह होते हुए पश्चिम बंगाल के बराकर जा रहे थे. मंगलवार की रात तकरीबन 12. 45 में उनका वाहन उसरी नदी के समीप पहुंचा. यहां पर अपराधियों ने बीच सड़क पर पहले से ही पत्थर लगा रखा था. पत्थर के ऊपर पेड़ की डाली भी लगा कर रखी गयी थी.
अचानक सड़क अवरुद्ध देखकर चालक ने वाहन को रोक दिया. इसके बाद अपराधियों ने गाड़ी पर पथराव किया और एक बम भी चलाया. यहां के बाद वाहन पर सवार लोगों से लूटपाट की गयी. यात्रियों से तकरीबन 13 हजार रुपये और हजारों के जेवरात के साथ साथ मोबाइल लूट लिये. मामले की जानकारी थाना प्रभारी बीएन सिन्हा को लगी. पुलिस पहुंची तो अपराधी भाग खड़े हुए. पुलिस ने इस संदर्भ में शंकर सोनी के बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है.