21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कार में मिला गुटखा व जर्दा व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका

वारदात. हत्या की आशंका, नाखून के रंग पाये गये नीले एसके पुरी चिल्ड्रेन पार्क के पीछे लगी थी इंडिगाे कार कुछ दिन पहले जर्दा व पान मसाले की बंद हो गयी थी फैक्टरी पटना : एसके पुरी चिल्ड्रेन पार्क के पीछे एक केंद्रीय मंत्री के घर के समीप लगायी गयी उजले रंग की इंडिका कार […]

वारदात. हत्या की आशंका, नाखून के रंग पाये गये नीले
एसके पुरी चिल्ड्रेन पार्क के पीछे लगी थी इंडिगाे कार
कुछ दिन पहले जर्दा व पान मसाले की बंद हो गयी थी फैक्टरी
पटना : एसके पुरी चिल्ड्रेन पार्क के पीछे एक केंद्रीय मंत्री के घर के समीप लगायी गयी उजले रंग की इंडिका कार के अंदर से गुटखा व जर्दा व्यवसायी श्याम किशोर सिंह (45) का शव बरामद किया गया है.
व्यवसायी की हत्या की आशंका जतायी जा रही है. शव को देखने से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि उनके शरीर में जहर था, क्योंकि उनके नाखून नीले दिख रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है.
श्याम किशोर सिंह का आवास न्यू पाटलिपुत्र में जवाहर अपार्टमेंट के 401 नंबर फ्लैट में है, जहां वे केवल अपनी पत्नी के साथ रहते थे. उनके दो बेटे व एक बेटी बिहार से बाहर रहती है. बेटे दिल्ली में हैं. इनमें से एक बेटा जॉब में है, जबकि बेटी कोलकाता में हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करती है. श्याम किशोर सिंह के पिता रामरूप सिंह व दो अन्य भाई श्रीकृष्णानगर के पैतृक मकान में रहते हैं. श्याम किशोर सिंह की जर्दा, पान मसाले की फैक्टरी थी, जो कुछ दिन पहले ही बंद हो गयी. वे फिलहाल कुछ नहीं कर रहे थे. किसी से दुश्मनी या विवाद होने के संबंध में श्याम किशोर सिंह की पत्नी उषा देवी फिलहाल कुछ भी जानकारी नहीं दे रही है. एसएसपी मनु महाराज के अनुसार जहर खाने की आशंका जतायी जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी घटना स्थल की एफएसएल ने जांच की और एक पानी की बोतल बरामद की. हालांकि बोतल में जहर के अंश नहीं मिले हैं.
बुधवार को 12 बजे निकले थे आवास से : श्याम किशोर सिंह ने छह माह पहले ही किसी से सेकेंड हैंड इंडिका कार खरीदी थी. वे उसी कार से बुधवार को 12 बजे दिन में निकले थे और वापस नहीं लौटे. उनकी कार एक केंद्रीय मंत्री के घर के एक बांस की दूरी पर सड़क किनारे पार्क की हुई थी. वह कार बुधवार से ही लगी थी, तो लोगों को शक हुआ और गुरुवार को करीब दो बजे लोगों ने एस के पुरी पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो पाया कि कार का दरवाजा अंदर से बंद है, पर शीशा पूरी तरह से बंद नहीं है. इसके बाद दरवाजे को काफी मशक्कत के बाद खोला गया तो पाया कि गाड़ी की पिछली सीट पर एक व्यक्ति मृत पड़ा है.शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं था.
पॉकेट में मिले मोबाइल व गाड़ी की चाबी : पुलिस ने शव की तलाशी ली, तो पॉकेट से मोबाइल व गाड़ी की चाबी मिली. मोबाइल से उनकी पत्नी को फोन किया, तो फिर यह जानकारी मिली कि वे श्याम किशोर सिंह है और उनका आवास न्यू पाटलिपुत्र में जवाहर अपार्टमेंट में है. उनकी पत्नी को घटना के संबंध में जानकारी दी गयी तो वे घटनास्थल पर पहुंची. बताया जाता है कि श्याम किशोर सिंह के कल से गायब होने के बावजूद भी परिजनों ने पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं दी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें