फुलवारीशरीफ : गुरुवार को नगर पर्षद के निर्वाचित मंडल की बैठक में कई फैसले लिये गये. निर्वाचित मंडल ने सर्वसम्मति से नगर को जलजमाव से बहुत जल्द मुक्ति दिलाने का निर्णय लिया. इसके लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा. जल निकासी के लिए डीपीआर बनाया गया है.नगर पर्षद क्षेत्र में हर घर में शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी .पूजा को लेकर साफ-सफाई पर चर्चा हुई.
मौके पर स्थानीय विधायक श्याम रजक ,नगर सभापति खालदा युसूफ, वार्ड पाषर्दों में मो आफताब आलम , कौसर खान , रशाीदा खातून, नइम ,मव्वल किशोर नैयर , देव कुमार ,रमेश यादव, अकील अहमद , अंजुम परवीन , नौशाब हाशमी ,प्रमोद कुमार ,देव कुमार, चंचला देवी , श्वेता कुमारी ,मो फैज ,मोसरवर आदि मौजूद थे. नगर कार्यपालक पदाधिकारी लखींद्र पासवान ने धन्यवाद ज्ञापन किया.