22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम्स में बेहतर होगी एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई : डायरेक्टर

एम्स के छात्रों का दूसरे दिन भी हंगामा फुलवारीशरीफ : एम्स के छात्रों ने बारिश के बीच भी मांगों को लेकर बुधवार को दो घंटे तक हंगामा किया. निदेशक व अन्य अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. सैकड़ों छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाला. छात्रों ने बताया कि कई विभागों में शिक्षकों की काफी कमी है, जिससे […]

एम्स के छात्रों का दूसरे दिन भी हंगामा
फुलवारीशरीफ : एम्स के छात्रों ने बारिश के बीच भी मांगों को लेकर बुधवार को दो घंटे तक हंगामा किया. निदेशक व अन्य अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. सैकड़ों छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाला. छात्रों ने बताया कि कई विभागों में शिक्षकों की काफी कमी है, जिससे पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. फाॅरेंसिक जांच विभाग, टॉक्सीलॉजी, एनाटोमी विभाग में पढ़ाई ठप है. छात्रों ने प्रशासन से मांग की है कि पीजी की पढ़ाई जल्द शुरू हो. उन्हाेंने बताया कि यहां से पास आउट होने के बाद पीजी में कहां एडमिशन होगा. यह संशय बरकरार है. इस बिंदु पर प्रशासन मौन है और कुछ नहीं बता रहे हैं.
एम्स में जलजमाव और गंदगी है. एम्स परिसर में जल निकासी के लिए कोई ड्रेनेज नहीं है. राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल कॉलेज होने के नाते आधारभूत संरचना का घोर अभाव है. एम्स परिसर में कोई म्यूजियम नहीं है. एम्स के निदेशक डाॅ गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि पढ़ाई गुणवत्तापूर्ण हो रही है. शिक्षकों की बहाली के लिए सिस्टम के अनुसार काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें