21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानक के अनुसार नहीं बनी सड़क, तो भुगतान नहीं

पटना : ग्रामीण कार्य विभाग की वैसी सड़कें जिनकी गुणवत्ता अच्छी नहीं है और मानक के अनुसार जिन सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है वैसी सड़कों के भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. विभाग की कमेटी ऐसी सड़कों की जांच करेगा और कमेटी के क्लीयरेंस के बाद ही भुगतान होगा. ग्रामीण कार्य विभाग के […]

पटना : ग्रामीण कार्य विभाग की वैसी सड़कें जिनकी गुणवत्ता अच्छी नहीं है और मानक के अनुसार जिन सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है वैसी सड़कों के भुगतान पर रोक लगा दी गयी है.
विभाग की कमेटी ऐसी सड़कों की जांच करेगा और कमेटी के क्लीयरेंस के बाद ही भुगतान होगा. ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार ने 20 सितंबर को विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की थी. बैठक में सभी कार्यपालक अभियंता मौजूद थे. बैठक में भी यह मुद्दा उठा था. इसके बाद सचिव श्री कुमार ने भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया.
इस संबंध में बिहार राज्य पथ विकास अभिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक संजय कुमार ने सभी को पत्र लिखा कर कहा है कि विभिन्न मदों से जिन सड़कों का निर्माण हुआ है और जांच में उसकी गुणवत्ता सही नहीं पाये जाने पर उन सड़कों को यू या एसआरआइ का सार्टिफिकेट दे दिया गया है. एेसी सड़कों के भुगतान पर रोक लगा दिया गया है. पत्र में कार्यपालक अभियंताओं से कहा गया है कि वे एेसी सड़कों के भुगतान के लिए ‌विभाग से अधियाचना भी नहीं करेंगे. विभाग की कमेटी जांच कर जब इसे यू या एसआरआइ सार्टिफिकेट से रीग्रीड नहीं कर देगी तबतक भुगतान नहीं होगा. मुख्यालय ने अभियंताओं से एेसी सड़कों की सूची भी उपलब्ध कराने को कहा है.
एप्रोच रोड निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण में लायी जाये तेजी
राज्य में बन रहे पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने के लिए कहा गया. पथ निर्माण विभाग के परामर्शी सुधीर कुमार ने पथ निर्माण, पुल निर्माण निगम व पथ विकास निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा की. समीक्षा में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी भी शामिल हुए. भू-अर्जन पदाधिकारियों को जमीन अधिग्रहण में सहयोग करने का निर्देश मिला.
राज्य में बने रहे सड़क व पुल-पुलिया के लिए जमीन अधिग्रहण के कारण हो रही देरी पर समीक्षा हुई. गंगा नदी में आरा-छपरा, ताजपुर-बख्तियारपुर, कच्ची दरगाह-बिदुपुर, सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल का निर्माण हो रहा है.
कोसी में सहरसा में बलुआहा घाट पुल, विजय घाट पुल के एप्रोच रोड निर्माण, गंडक नदी पर चकिया-केसरिया-सतरघाट, गोपालगंज में विशुनपुर में बने पुल के एप्रोच रोड, बंगरा घाट पुल आदि के निर्माण पर चर्चा हुई. पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड बनाने के लिए जमीन की आवश्यकता है. एप्रोच रोड नहीं बनने से पुल का निर्माण होने के बाद भी उसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. दीघा-सोनपुर सड़क सह रेल पुल, बलुआहा घाट व विजय घाट में पुल बनने के बाद एप्रोच रोड नहीं बनने से परेशानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें