Advertisement
पटना समेत राज्य की कई जगहों पर हो सकती है बारिश
पटना : तेलंगाना से इस्ट यूपी तक टर्फ लाइन अब भी एक्टिव है.सोमवार को वेस्ट बंगाल के अपर लेवल पर भी एक साइक्लोन बन गया है. ऐसे में बिहार के नाॅर्थ-इस्ट, नाॅर्थ-सेंट्रल, साउथ-वेस्ट व साउथ-सेंट्रल एरिया में बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें […]
पटना : तेलंगाना से इस्ट यूपी तक टर्फ लाइन अब भी एक्टिव है.सोमवार को वेस्ट बंगाल के अपर लेवल पर भी एक साइक्लोन बन गया है. ऐसे में बिहार के नाॅर्थ-इस्ट, नाॅर्थ-सेंट्रल, साउथ-वेस्ट व साउथ-सेंट्रल एरिया में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें पटना सहित बिहार के कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. वहीं, मंगलवार की देर शाम बाद अगर इस्ट यूपी पर बनी टर्फ लाइन आगे की ओर शिफ्ट होगी, तो बुधवार से धूप निकलने की उम्मीद है.
सुबह से छाये रहे बादल : बदले मौसम में सोमवार की सुबह बादल छाये रहे. कई बार धूप भी निकली, लेकिन पूर्वा हवा के कारण तापमान कम रहा. वहीं, शाम होते ही राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी भी हुई.
कल से मौसम में बदलाव
बिहार का मौसम मंगलवार तक बदला-बदला ही रहेगा. अपर एयर में बने साइक्लोन से प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. लेकिन, जैसे जैसे तेलंगाना में बना सिस्टम कमजोर होने लगेगा, यहां का सिस्टम भी कमजोर होने लगेगा. फिलहाल वेस्ट बंगाल के अपर एयर में साइक्लोन बना हुआ है.
एस दास गुप्ता, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement