Advertisement
दसवीं में होगी कृषि की पढ़ाई, सिलेबस तैयार
पटना. राज्य में अब इंटर के बाद अब दसवीं में कृषि की पढ़ाई होगी. 2017 से दसवीं की बायोलॉजी में कृषि का एक चैप्टर शामिल किया जायेगा. कृषि विभाग के विशेषज्ञों इसके लिए सिलेबस तैयार कर लिया है. यह इंद्रधनुषी क्रांति के नाम से जाना जायेगा. इसकी पढ़ाई की जिम्मेवारी बायोलॉजी के शिक्षकों को सौंपा […]
पटना. राज्य में अब इंटर के बाद अब दसवीं में कृषि की पढ़ाई होगी. 2017 से दसवीं की बायोलॉजी में कृषि का एक चैप्टर शामिल किया जायेगा. कृषि विभाग के विशेषज्ञों इसके लिए सिलेबस तैयार कर लिया है. यह इंद्रधनुषी क्रांति के नाम से जाना जायेगा. इसकी पढ़ाई की जिम्मेवारी बायोलॉजी के शिक्षकों को सौंपा जायेगा. कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि बिहार देश का पहला राज्य होगा जहां दसवीं से कृषि की पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है.
अधिकारी ने बताया कि बिहार बोर्ड में पढ़ने वाले छात्रों को यह चैप्टर पढ़ना अनिवार्य किया जायेगा. विशेषज्ञों द्वारा तैयार चैप्टर में बिहार में खेती के इतिहास की चर्चा की गयी है. छात्रों को दस हजार साल पुरानी खेती से लेकर आज तक के हुए परिवर्तन के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी जायेगी. कृषि विभाग के वैज्ञानिक अनिल कुमार झा ने इस चैप्टर तैयार किया है. इसे अब नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीइआरटी) को भेजा गया है. मंजूरी मिलने पर एससीइआरटी बायोलॉजी में इसे शामिल करेगा.
विभागीय अधिकारी ने बताया कि कृषि रोड मैप में स्कूली छात्रों को भी खेतीबारी की जानकारी देने का प्रावधान किया गया है. इसलिए राज्य सरकार ने राज्य के 14 जिलों में इंटर में कृषि की पढ़ाई शुरू कर चुकी है. इसके लिए दो सिलेबस तैयार किया गया है. एक केमेस्ट्री और दूसरा बायोलॉजी के साथ कृषि और दूसरा भौतिकी और केमेस्ट्री के साथ बायोलॉजी होगा. आइएससी कृषि में लगभग तीन सौ से अधिक छात्रों ने नामांकन ले भी लिया है. कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने दसवीं में कृषि की पढ़ाई के लिए बायलोजी में एक चैप्टर शामिल करने की पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement