Advertisement
साउथ वेस्ट को छोड़ भारी बारिश, अलर्ट
पटना : अांध्र प्रदेश के तटीय भाग में बने साइक्लोन के जमीन पर आने के बाद तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व बिहार में उसकी नमी फैल गयी है. अभी बिहार के अपर लेवल एयर में साइक्लोन बना है, जो सोमवार तक एक्टिव रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार के साउथ वेस्ट के पार्ट को छोड़ […]
पटना : अांध्र प्रदेश के तटीय भाग में बने साइक्लोन के जमीन पर आने के बाद तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व बिहार में उसकी नमी फैल गयी है. अभी बिहार के अपर लेवल एयर में साइक्लोन बना है, जो सोमवार तक एक्टिव रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार के साउथ वेस्ट के पार्ट को छोड़ बाकी सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर सोमवार की दोपहर तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को साइक्लोन बिहार के इस्टर्न व सेंट्रल पार्ट पर बना हुआ था. इस कारण से प्रदेश में बारिश हुई. कई जिलों में तापमान छह डिग्री तक गिर गया है. फिलहाल साइक्लोन समुद्र तल से 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर है.
बढ़ता व घटता रहेगा तापमान
मॉनसून टर्फ कमजोर होने के बाद अभी कहीं-कहीं लो प्रेशर बन रहा है, जिससे हल्की व तेज बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी बिहार में पूर्वा हवा चल रहा है, जिस कारण नमी बिहार तक पहुंचने में देर नहीं लग रही है और यहां के तापमान में गिरावट हो रही है. अक्तूबर के पहले सप्ताह तक तक यह सिलसिला चलेगा.
इन जिलों में नहीं भारी बारिश नहीं
पटना, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर.
अपर एयर में साइक्लोन
सोमवार तक बिहार का मौसम बदला-बदला रहेगा. अपर एयर में बने साइक्लोन से कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. समुद्र तल में बने साइक्लोन के जमीन पर आने के बाद तीन दिनों तक असर रहता है. इसके बाद वह तेजी से कमजोर होने लगता है.
एस दास गुप्ता, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement