Advertisement
एकंगरसराय से बेऊर जेल का कैदी फरार
दुष्कर्म का आरोपित है राहुल, 2013 से बेऊर जेल में है बंद पुलिस अभिरक्षा में श्राद्धकर्म में शामिल होने पटना से आया था कैदी निलंबित होंगे एस्कॉर्ट पार्टी में शामिल तमाम पुलिसकर्मी : एसएसपी पटना/बिहारशरीफ : दुष्कर्म के आरोप में पटना के बेऊर जेल में बंद राहुल कुमार एकगंरसराय थाने के घुरगांव स्थित गांव से […]
दुष्कर्म का आरोपित है राहुल, 2013 से बेऊर जेल में है बंद
पुलिस अभिरक्षा में श्राद्धकर्म में शामिल होने पटना से आया था कैदी
निलंबित होंगे एस्कॉर्ट पार्टी में शामिल तमाम पुलिसकर्मी : एसएसपी
पटना/बिहारशरीफ : दुष्कर्म के आरोप में पटना के बेऊर जेल में बंद राहुल कुमार एकगंरसराय थाने के घुरगांव स्थित गांव से फरार हो गया. वह अपने चाचा के श्राद्धकर्म में चार दिन के पैरोल पर आया हुआ था. राहुल के भागने के बाद एस्काॅर्ट पार्टी ने एकंगरसराय थाने में मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में कैदी राहुल को भगाने के आरोप में उसके माता-पिता व भाई को अभियुक्त बनाया है.
इस मामले में पुलिस ने पिता उमेश प्रसाद व भाई चंदन कुमार को पकड़ा है. एसएसपी मनु महाराज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में शामिल तमाम पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जायेगा. कार्रवाई जल्द होगी़
पिंडदान के लिए खोली गयी हथकड़ी और हो गया फरार : बताया जाता है कि वह पटना पुलिस की सुरक्षा में चार दिन पूर्व राहुल कुमार कोर्ट के आदेश पर अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए घुरगांव आया था. चाचा का कोई संतान नहीं होने के कारण राहुल को पिंडदान करना था. रविवार को चाचा का पिंडदान हो रहा था. पिंड दान के दौरान राहुल के माता-पिता ने पुलिसवालों से आग्रह किया कि हिंदू धर्म में हथकड़ी के साथ पिंडदान करने पर मनाही है. इसलिए राहुल की हथकड़ी खोल दिया जाये. माता-पिता के इस आग्रह पर पटना से आयी पुलिस ने राहुल की हथकड़ी खोल दी थी. पिंडदान के दौरान मौका देख कर राहुल फरार हो गया.
एकंगरसराय के थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता व भाई को पकड़ लिया गया है और उन दोनों को पटना पुलिस अपने साथ लेकर चली गयी है. राहुल वर्ष 2013 से बेऊर जेल मे दुष्कर्म के आरोप में बंद है. वर्ष 2015 में इसने बेऊर जेल के अंदर दुष्कर्म पीड़िता का फोटो अपने फेसबुक पर डाल दिया था और इसके साथ ही जेल के अंदर मनी होली की तसवीर भी डाली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement