Advertisement
फर्स्ट फेज के 45 कॉलेजों की रद्द हो सकती मान्यता
निलंबित कॉलेजों ने नहीं भेजा जवाब बिहार बोर्ड ने कॉलेजों को 15 दिनों के अलावा 15 दिनों का दिया था अतिरिक्त समय पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से अगले एक सप्ताह के अंदर उन कॉलेजों की मान्यता को रद्द कर दिया जायेगा, जिन्होंने स्पष्टीकरण के बाद भी जवाब नहीं भेजा. कॉलेजों को […]
निलंबित कॉलेजों ने नहीं भेजा जवाब
बिहार बोर्ड ने कॉलेजों को 15 दिनों के अलावा 15 दिनों का दिया था अतिरिक्त समय
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से अगले एक सप्ताह के अंदर उन कॉलेजों की मान्यता को रद्द कर दिया जायेगा, जिन्होंने स्पष्टीकरण के बाद भी जवाब नहीं भेजा. कॉलेजों को जवाब देने के लिए 15 दिनों के अलावा 15 दिनों का अतिरिक्त समय भी दिया गया था. पहले चरण में 52 कॉलेजों को निलंबित किया गया था. इनमें से मात्र सात कॉलेजों ने ही समिति को अपना जवाब भेजा है. ऐसे में अब समिति एक सप्ताह के अंदर जवाब नहीं देने वाले 45 कॉलेजों की संबंद्धता रद्द करने जा रही है. वहीं जवाब देने वाले कॉलेजों की समीक्षा की जायेगी, उसके बाद उन पर कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि 212 में 52 कॉलेजों को 27 अगस्त, 2016 को निलंबित किया गया था.
जिन कॉलेजों ने अपना पक्ष समिति के पास रखा है, उनकी समीक्षा की जायेगी. समिति के अनुसार टीम ने जांच के अलावा कॉलेजों की विडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवायी थी. ऐसे में जिन छह से सात कॉलेजों ने अपना पक्ष समिति के पास रखा है, उनके जवाब को विडियोग्राफी और फोटोग्राफी से मिलाया जायेगा. इन कॉलेजों की समीक्षा के लिए समिति ने अलग से निगरानी विंग की व्यवस्था की गयी. इसमें प्रशासनिक सेवा अधिकारी को लगाया गया है. इसके बाद संबंद्धता को रद्द किया जायेगा.
दशहरा के बाद बिहार बोर्ड 36 और कॉलेजों पर कार्रवाई करेगा. इन 36 काॅलेजों को समिति ने सात सितंबर को निलंबित किया था. अभी इन कॉलेजों में से भी किसी ने अपना जवाब समिति को नहीं दिया है. इन कॉलेजों को भी समिति एक महीने का समय देगी.
की जायेगी समीक्षा
निलंबन के बाद कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस दिया गया था. लेकिन, अब तक कुछ ही कॉलेजों ने अपना पक्ष रखा है. कॉलेजों के पक्ष की समीक्षा की जायेगी. बाकी कॉलेजों की संबंद्धता को एक सप्ताह के अंदर रद्द कर दिया जायेगा.
अानंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement