नाराज पूर्व विधायक ने पीड़ा अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद के सामने रखी. इसके बाद अधीक्षक ने मामले की पड़ताल की और डॉक्टरों को फटकार लगायी. अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि पूर्व विधायक महेंद्र बैठा को डेंगू की पुष्टि हो गयी है. वह खाली पेट नहीं थे, इसलिए उनका अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया. सोमवार को उनका अल्ट्रासाउंड कराया जायेगा. इसके बाद उन्हें भरती कर लिया जायेगा.
Advertisement
पीएमसीएच पर अनदेखी का आरोप, पूर्व विधायक को डेंगू भरती से किया इनकार
पटना : पीएमसीएच में डेंगू मरीजों के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है, इसका अंदाजा तब चला जब एक मरीज को भरती लेने से डॉक्टरों ने मना कर दिया. मामला शनिवार सुबह की है. मरीज कोई आम नहीं, बल्कि वैशाली जिले के पातेपुर के पूर्व विधायक महेंद्र बैठा थे. पूर्व विधायक ने डॉक्टरों पर […]
पटना : पीएमसीएच में डेंगू मरीजों के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है, इसका अंदाजा तब चला जब एक मरीज को भरती लेने से डॉक्टरों ने मना कर दिया. मामला शनिवार सुबह की है. मरीज कोई आम नहीं, बल्कि वैशाली जिले के पातेपुर के पूर्व विधायक महेंद्र बैठा थे. पूर्व विधायक ने डॉक्टरों पर इलाज में अनदेखी करने का आरोप लगाया है. दरअसल, महेंद्र बैठा अपना इलाज हाजीपुर के अस्पताल में करा रहे थे. वहां के डॉक्टरों ने डेंगू की पुष्टि की और पीएमसीएच रेफर कर दिया.
यहां वह परिजनों के साथ इलाज कराने आये, तो करीब आधा घंटा तक भटकना पड़ा. अंत में मेडिसिन विभाग में जांच करायी, जहां के डॉक्टरों ने भी डेंगू की पुष्टि की. डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड कराने के बाद ही भरती की बात कही. लेकिन, शनिवार को पूर्व विधायक का अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका. इसके बाद उन्होंने भरती करने के लिए गुहार लगायी, पर कमरा खाली नहीं होने की बात कह कर डॉक्टरों ने पल्ला झाड़ लिया. पूर्व विधायक महेंद्र बैठा ने कहा है कि नेता, विधायक व वीआइपी लोगों के साथ जब ऐसा व्यवहार हो रहा है, तो आम मरीजों का यहां कैसे इलाज होता होगा.
नाराज पूर्व विधायक ने पीड़ा अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद के सामने रखी. इसके बाद अधीक्षक ने मामले की पड़ताल की और डॉक्टरों को फटकार लगायी. अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि पूर्व विधायक महेंद्र बैठा को डेंगू की पुष्टि हो गयी है. वह खाली पेट नहीं थे, इसलिए उनका अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया. सोमवार को उनका अल्ट्रासाउंड कराया जायेगा. इसके बाद उन्हें भरती कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement