22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंता को दी धमकी मिस्त्री से मारपीट

पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के सुदर्शन पथ स्थित तुलसी मंडी के पास मंगलवार की सुबह स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने अभियंता को धमकी दी और बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट की.इस संबंध में आलमगंज थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. दरअसल मामला यह है कि सोमवार की सुबह बालू लदे ट्रक ने बिजली […]

पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के सुदर्शन पथ स्थित तुलसी मंडी के पास मंगलवार की सुबह स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने अभियंता को धमकी दी और बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट की.इस संबंध में आलमगंज थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. दरअसल मामला यह है कि सोमवार की सुबह बालू लदे ट्रक ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दिया था.

इससे बिजली का खंभा तीन टुकड़े में टूट कर गिर गया. साथ ही दो दर्जन घरों की बिजली भी गुल हो गयी थी. इसी बिजली के खंभे को बदलने के लिए मंगलवार की सुबह मीना बाजार विद्युत कार्यालय के सहायक विद्युत अभियंता अविनाश आनंद,कनीय अभियंता शाहिद इकबाल व संदीप कुमार मैकेनिकल गैंग के साथ पहुंचे थे. इस दौरान पोल खड़ा कर दो तरफ सीढ़ी से ओट लगा गैंग काम कर रहा था.

इस वजह से सड़क जाम लग गया था. इसी बीच स्कॉर्पियो से पहुंचे लोगों ने सीढ़ी को गिरा दिया, पर पोल दूसरी सीढ़ी पर अड़ गया. इतना ही नहीं काम कर रहे मिस्त्री के साथ लोग लप्पड़- थप्पड़ करने लगा. बीच -बचाव में आये अधिकारियों से भी उलझ गये और गाली-गलौज करते हुए कार्यालय में आकर मारपीट करने की धमकी दी. अधिकारियों ने बताया कि युवक ने अपना नाम सोनू पटेल बताया. हालांकि, युवक की बदमाशी को देख स्थानीय लोग भी आक्रोशित गये और युवक से हाथापाई की. इधर, अधिकारियों ने सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट करने व धमकी देने से संबंधी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें