28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों का आतंक, एक सप्ताह में तोड़ दिये तीन घरों के ताले

नेशनल मेडिकल्स में चोरी का प्रयास, दिनदहाड़े हो रहीं घटनाएं पुलिस की लापरवाही से सक्रिय हो रहे चोर पटना : शास्त्रीनगर के न्यू पुनाईचक इलाके में चोरी की घटनाएं काफी तेज हो गयी हैं. जैसे ही कोई मकान में ताला लगाकर कहीं बाहर जा रहा है चोरों की गैंग को जानकारी हो जा रही है. […]

नेशनल मेडिकल्स में चोरी का प्रयास, दिनदहाड़े हो रहीं घटनाएं
पुलिस की लापरवाही से सक्रिय हो रहे चोर
पटना : शास्त्रीनगर के न्यू पुनाईचक इलाके में चोरी की घटनाएं काफी तेज हो गयी हैं. जैसे ही कोई मकान में ताला लगाकर कहीं बाहर जा रहा है चोरों की गैंग को जानकारी हो जा रही है. वे लोग पहले मकान की रेकी करते हैं और फिर ताला तोड़कर सामान साफ कर दे रहे हैं. दो दिन पहले चोरों ने एक मेडिकल स्टोर और एक मकान में चोरी का प्रयास किया. जबकि सप्ताह भर पहले एक मकान में घुसकर करीब दो लाख रुपये के गहने और कैश चुरा ले गयेे. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. मामले की छानबीन जा रही है.
न्यू पुनाईचक में नेशनल मेडिकल्स के नाम से अनसारूल हक की दुकान है. मंगलवार की रात दुकान मालिक दुकान में ताला लगाकर घर चले गये थे. दुकान में बाहर से लकड़ी का दरवाजा है और अंदर लोहे का शटर है. रात में चोरी का प्रयास किया. इसके लिए पहले लकड़ी के दरवाजे में लगे ताले को चोरों ने तोड़ दिया, इसके बाद अंदर का शटर का ताला तोड़ने लगे.
लेकिन वह सफल नहीं हुए. बुधवार की सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो हालत देखकर दंग रह गया. हालांकि ताला तोड़ने में असफल रहने के कारण चोरी नहीं हो सकी. अनसारुल हक ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है. इससे दो दिन पहले इसी मुहल्ले में लॉट भवन में चोरों ने चोरी का प्रयास किया था. यहां दिन में ही ताला तोड़ा गया था लेकिन चोर अंदर नहीं घुस पाये थे. जबकि बगल में ही मौजूद एक अन्य मकान में चोरों ने ताला तोड़कर कैश और नगदी चुरा लिया. चोरों ने बेडरूम में रखे आलमारी का लाॅक तोड़ कर चोरी किया है. लगातार मुहल्ले में हो रही चोरी की घटना से मुहल्ले के लाेगों में दहशत है. लोग पुलिस की ढिलाई से नाराज हैं.
लीक हो रही बंद होने की सूचना
घर में ताला बंद है इसकी सूचना बड़ी आसानी से लीक हो रही है. इसके लिए चोर उनलोगों की मदद ले रहे हैं जो लोगों के घर तक छोटे-छोटे सामान की डिलिवरी करते हैं. जैसे दूधवाला व अन्य लोग.
पुलिस सूत्रों कि मानें तो लोग जब मकान में ताला लगाकर कहीं बाहर जाते हैं तो इस तरह के लोगों को सूचना देकर जाते हैं कि वह कब से कब तक नहीं रहेंगे. इस बीच दूध की डिलिवरी बंद रहेगी. इस प्रकार के श्रोत से सूचना प्राप्त करके चोर पहले रेकी करते हैं और फिर घटना को अंजाम देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें