Advertisement
दुल्हिनबाजार में आहर में डूबने से छात्र की मौत
दुल्हिनबाजार : प्रखंड के रिखई टोला गांव के पास गुरुवार आहर में डूबने से छात्र की मौत हो गयी.प्रखंड के रिखई टोला गांव निवासी लालू यादव के 10 वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार अपने घर से किताब व बैग लेकर सेल्हौरी गांव पढ़ने के लिए गया था, लेकिन सहपाठियों ने जब उसे स्कूल में नहीं देखा […]
दुल्हिनबाजार : प्रखंड के रिखई टोला गांव के पास गुरुवार आहर में डूबने से छात्र की मौत हो गयी.प्रखंड के रिखई टोला गांव निवासी लालू यादव के 10 वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार अपने घर से किताब व बैग लेकर सेल्हौरी गांव पढ़ने के लिए गया था, लेकिन सहपाठियों ने जब उसे स्कूल में नहीं देखा तो परिजनों को सूचना दी. खबर िमलते ही परिजन खोजबीन शुरू कर दिया. इस दौरान रणधीर का शव ग्रामीणों ने आहर से बरामद की.
गुरुवार को मरांची थाना के शेरपुर गांव में गंगा स्नान के दौरान महिला डूब गयी. घंटों बाद भी महिला का शव नहीं मिला. जानकारी के अनुसार बड़हिया के खूटा गांव निवासी मिंटू राम की पत्नी प्रीति देवी जिउतिया करने अपनी बहन के घर शेरपुर आयी थी. नहाय- खाय के दिन प्रीति गंगा नदी में स्नान करने चली गयी. नहाने के दौरान ही वह डूब गयी. स्थानीय लोगों ने प्रीति की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement