Advertisement
इंस्टीट्यूट में की तोड़फोड़
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर में 2014 से परीक्षा नहीं हुई है. इससे छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जम कर तोड़फोड़ की. पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रोड के आइडीएच कॉलोनी में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर में गुरुवार को […]
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर में 2014 से परीक्षा नहीं हुई है. इससे छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जम कर तोड़फोड़ की.
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रोड के आइडीएच कॉलोनी में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर में गुरुवार को पढ़नेवाले छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा.
आक्रोशित छात्रों ने संस्थान के क्लास रूम व ऑफिस में तोड़फोड़ की और पढ़ाई बाधित कर संस्थान के कामकाज को ठप करा दिया. आक्रोशित छात्रों का कहना था कि संस्थान में नामांकन कराने के बाद 2014 से परीक्षा नहीं हुई है. हंगामा कर रहे छात्र निदेशक के साथ बैठक करने की मांग कर रहे थे़ हंगामा इस कदर बढ़ा कि कार्यरत कर्मियों व शिक्षक भी संस्थान से बाहर निकल गये. इसी बीच हंगामे की सूचना पाकर मौके पर थाने की पुलिस पहुंची और आक्रोशित छात्रों को समझा -बुझा कर शांत कराया.
नहीं हो रही है परीक्षा : पारा मेडिकल छात्रों का कहना था कि मगध विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त संस्थान में बैचलर ऑफ मेडिकल रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ लैब टेक्नीशियन समेत अन्य कोर्स में नामांकन तो संस्थान ने ले लिया है, लेकिन परीक्षा नहीं हो रही है. विद्यार्थियों के अनुसार वर्ष 2013 में एक परीक्षा हुई थी, जिसका परिणाम भी नहीं निकला, जबकि 2014 से 2016 तक किसी तरह की परीक्षा संस्थान में नहीं ली गयी. विद्यार्थियों के अनुसार नियमानुकूल प्रति वर्ष दो समेस्टर की परीक्षा होनी चाहिए. कोर्स की अवधि भी तीन वर्ष है. संस्थान में 35 सीटों पर नामांकन होना चाहिए,लेकिन 55 सीटों पर नामांकन किया गया है.
भविष्य को लेकर चिंतित छात्रों में आमिर, संदीप व प्रिंस समेत अन्य का कहना था कि वे निदेशक के साथ बैठक कर वस्तुस्थिति स्पष्ट करना चाहते हैं, लेकिन निदेशक डॉ यूपी गुप्ता पटना में नहीं हैं. संस्थान में निदेशक डॉ यूपी गुप्ता ने फोन पर बताया कि वोकेशनल कोर्स पर रोक लगी थी, अब उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में रोक हट गयी है़ मगध विश्वविद्यालय परीक्षा की तिथि निकालेगा, परीक्षा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement