Advertisement
प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर छात्रों का हंगामा
पालीगंज : पालीगंज में आवासीय, जाति व आय प्रमाणपत्र समय पर नहीं मिलने पर बच्चों ने गुरुवार को ब्लाॅक कार्यालय के पास पाली- पटना सड़क को जाम कर दिया. लगभग एक घंटा तक आवागमन बाधित रहा. छात्रों ने बताया कि प्रमाणपत्र के लिए लगभग दस दिनों से ब्लाॅक कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन […]
पालीगंज : पालीगंज में आवासीय, जाति व आय प्रमाणपत्र समय पर नहीं मिलने पर बच्चों ने गुरुवार को ब्लाॅक कार्यालय के पास पाली- पटना सड़क को जाम कर दिया. लगभग एक घंटा तक आवागमन बाधित रहा. छात्रों ने बताया कि प्रमाणपत्र के लिए लगभग दस दिनों से ब्लाॅक कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं पूछने पर कोई सीधे मुंह बात तक नहीं करता है. हमलोगों को परीक्षा का फाॅर्म भरना और बैंक में एकाउंट खुलवाना है, लेकिन प्रमाणपत्र नहीं मिलने के कारण सारा काम रुका हुआ है. पैरवी और दलालों के माध्यम से काम जल्दी हो रहा है.
जाम की सूचना पाकर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने मौके पर पहुंच कर बच्चों को शांत करा जाम खत्म करवाया. वहीं, बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि लगभग एक सप्ताह से जेनेरेटर खराब है. इस कारण थोड़ी परेशानी हो रही है. यहां राणा ट्रेडर्स का जेनरेटर दिया हुआ है. कई बार इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गयी है, लेकिन काई कार्रवाई नहीं हुई. दुबारा इसकी शिकायत की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement