पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में कूड़े की ढेर पर आखिर बम किसने रखा था. इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए पुलिस टीम जुट गयी है. थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. इधर, हादसे मेंे जख्मी नागेश्वर प्रसाद का आठ वर्षीय पुत्र सोनू का उपचार नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. ऐसा नहीं कि अगमकुआं में बम विस्फोट की यह घटना पहली है़ वर्ष 2014 को 31 मार्च को भी टाइमर बम बनाने के दरम्यान विस्फोट हो गया था.
छानबीन में पुलिस को नक्सली कनेक्शन मिला था़ इतना ही नहीं कूड़ा पर बम फटने की घटना भी पटना सिटी में नयी नहीं है़ इससे पहले आलमगंज, खाजेकलां व मालसलामी थाना क्षेत्रों में भी कूड़े की ढेर पर बम फटने की घटनाएं हो चुकी हैं. बताते चलें कि बुधवार की शाम कूड़े के ढेर पर पड़े बम को गेंद समझ कर सोनू ने उठा लिया था, जो विस्फोट कर गया. इस हादसे में सोनू जख्मी हो गया था.