Advertisement
दक्षता परीक्षा के उत्तर पर ‘प्रश्न’
पटना. शिक्षकों की दक्षता की जांच के लिए परीक्षा ली गयी. लेकिन, परीक्षा के बाद शिक्षकों ने कई प्रश्नों के उत्तर पर ही प्रश्न चिह्न लगा दिया है. अब उन प्रश्नों के उत्तर की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही शिक्षक दक्षता परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जायेगा. परीक्षा में शामिल 75 […]
पटना. शिक्षकों की दक्षता की जांच के लिए परीक्षा ली गयी. लेकिन, परीक्षा के बाद शिक्षकों ने कई प्रश्नों के उत्तर पर ही प्रश्न चिह्न लगा दिया है. अब उन प्रश्नों के उत्तर की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही शिक्षक दक्षता परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जायेगा. परीक्षा में शामिल 75 शिक्षकों ने दक्षता परीक्षा के कई प्रश्नों पर गलत होने का आरोप लगाया है.
शिक्षकों का कहना है कि परीक्षा में पूछे गये कई प्रश्न गलत है. ज्ञात हो कि एससीइआरटी की ओर शिक्षक दक्षता परीक्षा 19 जुलाई को ली गयी थी. प्रदेश भर के शिक्षकों की दक्षता की जांच के लिए प्रदेश भर में तीसरी बार दक्षता परीक्षा ली गयी थी. परीक्षा के बाद शिक्षक अपने उत्तर का मिलान कर सके, उन्हें कितने अंक आयेंगे, इसकी जानकारी ले सकें, इसके लिए पहली बार आंसर की जारी किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement