23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : वैशाली में बस पलटी, 7 महिला पर्यटक घायल

वैशाली : बिहारके वैशाली में बुधवार को पर्यटकों से भरी एक बस पलट गयी. हादसे में बस में सवार सात महिला पर्यटकों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक इस बसमें 29 पर्यटक सवार थे और सभी महाराष्ट्र के नामदेड़ के रहने वाले हैं. बुधवार की सुबह ही सभी वैशाली के पर्यटकस्थलों का […]

वैशाली : बिहारके वैशाली में बुधवार को पर्यटकों से भरी एक बस पलट गयी. हादसे में बस में सवार सात महिला पर्यटकों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक इस बसमें 29 पर्यटक सवार थे और सभी महाराष्ट्र के नामदेड़ के रहने वाले हैं. बुधवार की सुबह ही सभी वैशाली के पर्यटकस्थलों का भ्रमण कर पटना लौट रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब पर्यटकों से भरी बस वैशाली से पटना आ रही थी. इसी बीच वैशाली-लालगंज रोड में रघवापुर के पास एक साइकिल सवार को बचाने में बस चालकने इमरजेंसी ब्रेक लिया. जिसकेबाद असंतुलितहोकर बस गड्ढे में पलट गयी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गये और घायलों को बस से बाहर निकाला. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिसद्वारा सभी घायलों को वैशाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया. सभी घायल महिलाएं खतरे से बाहर बतायी जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें