जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर रसलपुर गांव के दीनानाथ प्रसाद की पुत्री 16 वर्षीया सपना कुमारी और उसकी चचेरी बहन सेवानी केवट की 16 वर्षीया पुत्री डौली कुमारी कपड़ा धोने गांव स्थित दरधा नदी के तट पर गयी थीं. इसी बीच कपड़ा धोने के दौरान डौली का पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में समा गयी. डौली को बचाने के लिए सपना ने नदी में छलांग लगा दी और वह भी डूबने लगी.
दोनों को डूबता देख नदी के पास ही खेल रहा गांव का आठ वर्षीय मोहित कुमार शोर मचाने लगा और दौड़ते हुए गांव में पहुंच कर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी . इधर मोहित की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा शव की तलाश करनी शुरू कर दी. बाद में काफी मशक्कत के बाद नदी से ग्रामीणों ने सपना का शव निकाला. हालांकि नदी में डूबी दूसरी लड़की डौली का शव लाख कोशिशों के बाद भी बरामद नहीं किया जा सका. इस संबंध में धनरूआ थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि नदी में डूबी दो लड़कियों में से एक ( सपना ) का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि दूसरी किशोरी डौली के शव की तलाश की जा रही है.