इसी बीमा का पैसा दिलाने के नाम पर महिला से ठगी की गयी है. 6 मार्च, 2016 को उसके बेटे के मोबाइल पर फोन किया गया और कहा गया कि बंधन बैंक भागलपुर के खाता नंबर 10160000284205 में 15,330 रुपये जमा करें, तो पॉलिसी का सारा पैसा वापस हो जायेगा. उर्मिला ने एकाउंट में पैसा भेज दिया. ठगों ने फिर फोन किया और 18,992 हजार रुपये की दूसरी किस्त भी मंगा ली. आश्वासन दिया कि 12 मई, 2016 को पैसा खाते में वापस आ जायेगा. लेकिन, महिला ने पहले इंतजार किया अौर फिर जब इसका पता लगाया, तो सब कुछ फर्जी निकला. तब से वह औरंगाबाद से पटना तक चक्कर काट रही हैं. लेकिन, उसका केस दर्ज नहीं हो सका है.
Advertisement
बीमा का पैसा दिलाने के नाम पर महिला से ठगी
पटना: ठगी के नये-नये तरीके अपनाये जा रहे हैं. अब बीमा पॉलिसी में फंसे पैसे को दिलाने का दावा किया जा रहा है. इस बार अौरंगाबाद की महिला को शिकार बनाया गया है. कॉल करके उसे झांसे में लिया गया और 34,322 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. पैसा बंधन बैंक भागलपुर के शाखा […]
पटना: ठगी के नये-नये तरीके अपनाये जा रहे हैं. अब बीमा पॉलिसी में फंसे पैसे को दिलाने का दावा किया जा रहा है. इस बार अौरंगाबाद की महिला को शिकार बनाया गया है. कॉल करके उसे झांसे में लिया गया और 34,322 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. पैसा बंधन बैंक भागलपुर के शाखा में मंगाया गया है.
ठगी के बाद महिला औरंगाबाद एसपी से लेकर पटना पुलिस से संपर्क कर चुकी है. लेकिन, केस तक नहीं हो सका है. दरअसल औरंगाबाद जिले के दाउदनगर वार्ड नंबर-16 की रहनेवाली उर्मिला देवी ने वर्ष 2010 में बिरला सन लाइफ कंपनी की बीमा पाॅलिसी ली थी. उन्होंने तीन साल तक किस्त दिया था. पहली किस्त 20 हजार और दूसरी और तीसरी किस्त में 19,975 रुपये जमा किया गया था. इसके बाद उर्मिला ने किस्त जमा नहीं की.
इसी बीमा का पैसा दिलाने के नाम पर महिला से ठगी की गयी है. 6 मार्च, 2016 को उसके बेटे के मोबाइल पर फोन किया गया और कहा गया कि बंधन बैंक भागलपुर के खाता नंबर 10160000284205 में 15,330 रुपये जमा करें, तो पॉलिसी का सारा पैसा वापस हो जायेगा. उर्मिला ने एकाउंट में पैसा भेज दिया. ठगों ने फिर फोन किया और 18,992 हजार रुपये की दूसरी किस्त भी मंगा ली. आश्वासन दिया कि 12 मई, 2016 को पैसा खाते में वापस आ जायेगा. लेकिन, महिला ने पहले इंतजार किया अौर फिर जब इसका पता लगाया, तो सब कुछ फर्जी निकला. तब से वह औरंगाबाद से पटना तक चक्कर काट रही हैं. लेकिन, उसका केस दर्ज नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement