Advertisement
आज भी कई इलाकों में दो घंटे बत्ती गुल
पटना : 11 केवीए यूनिवर्सिटी, ब्लॉक, इंडस्ट्रियल-टू, फुलवारी, अशियाना और राजाबाजार फीडर का मेंटेनेंस किया जायेगा. इस कारण इन फीडरों से जुड़े सब स्टेशनों में दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. वहीं केबुल का कार्य कराने के लिए मंगलवार को गायघाट व बिस्कोमान फीडर की बिजली सुबह दस से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी. […]
पटना : 11 केवीए यूनिवर्सिटी, ब्लॉक, इंडस्ट्रियल-टू, फुलवारी, अशियाना और राजाबाजार फीडर का मेंटेनेंस किया जायेगा. इस कारण इन फीडरों से जुड़े सब स्टेशनों में दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. वहीं केबुल का कार्य कराने के लिए मंगलवार को गायघाट व बिस्कोमान फीडर की बिजली सुबह दस से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी. दोनों फीडर से चांद कॉलोनी, गोसाई घाट, राजा घाट, लोहरवा घाट, जय महावीर कॉलोनी, त्रिपोलिया अस्पताल, बजरंगपुरी, वाचस्पति नगर समेत एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में बिजली गुल रहेगी. इधर गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल कार्यालय से जुड़े तीन फीडरों की बिजली सोमवार को बंद रही.
नहीं रहेगी बिजली
सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक: यूनिवर्सिटी एरिया, चौहटा, मखनिया कुआं, बीएम दास रोड
11:00 से 1:00 बजे तक: फुलवारी ब्लॉक, खोजा इमली, राजाबाजार, दुर्गा आश्रम गली
10:00 से 11:00 बजे तक: इंडस्ट्रियल एरिया पाटलिपुत्रा
10:00 से 1:00 बजे तक: फुलवारी, हारूण नगर
2:00 से 4:00 बजे तक: आशियाना नगर, पारस गार्डेन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement