27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उरी हमला : PM मोदी को मिला नीतीश का सपोर्ट

पटना / कुशीनगर (यूपी) : जम्मू कश्मीर के उरी में हुए सेना पर हमले के बाद राजनीतिक बयानबाजी के बीच में जहां बिहार के कई विरोधी नेता पीएम मोदी को निशाने पर ले रहे हैं. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मोदी के साथ मजबूती से खड़े दिखायी दे रहे हैं. इसका ताजा प्रमाण […]

पटना / कुशीनगर (यूपी) : जम्मू कश्मीर के उरी में हुए सेना पर हमले के बाद राजनीतिक बयानबाजी के बीच में जहां बिहार के कई विरोधी नेता पीएम मोदी को निशाने पर ले रहे हैं. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मोदी के साथ मजबूती से खड़े दिखायी दे रहे हैं. इसका ताजा प्रमाण है नीतीश कुमार के उरी हमले को लेकर दिये गये बयान. हमले के बाद जहां बिहार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जैसे नेता और शिवसेना जैसी एनडीए की सहयोगी दल नरेंद्र मोदी पर उनकी पाकिस्तान नीति को लेकर हमला कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार ने कुशीनगर में कहा कि इस घटना के लिये किसी को दोष देना मुनासिब नहीं है.

केंद्र कर रहा है कार्रवाई

नीतीश कुमार ने इस हमले के बाद उसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंकी हमले के खिलाफ केंद्र सरकार कार्रवाई कर रही है. नीतीश कुमार ने कहा कि आतंकी घटनाओं के खिलाफ सबको मिलकर लड़ना होगा. इस घटना को लेकर किसी को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है. आतंक के खिलाफ केंद्र सरकार की जारी लड़ाई का हम समर्थन करते हैं. गौरतलब हो कि कुशीनगर में भगवान बुद्ध का दर्शन करने के बाद नीतीश ने मीडिया से कहा कि सबको पता है कि आतंकी घटना पूरे देश का मसला है. आतंकी पहले अपना जाल बिछाते हैं फिर कोई न कोई कारनामा करते हैं.

आतंक के खिलाफ लड़ाई का समर्थन

नीतीश कुमार ने कहा कि वह लगातार केंद्र सरकार की आतंक के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करते रहेंगे. उन्होंने उरी हमले पर कहा कि आतंकियों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं होती है, लेकिन आतंक फैलाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता होती है कि कब-कहां घुसकर कौन सी घटना को अंजाम दे दें. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी को दोष देना मुनासिब नहीं है. आतंकवाद के खिलाफ देश के सब लोगों को मिलकर लड़ना होगा. गौरतलब हो कि उरी हमले के तुरंत बाद लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी का 56 इंच का सीना सिकुड़ रहा है. लालू यादव के बाद अब शिवसेना ने भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था. इस नाजुक घड़ी में पीएम मोदी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें