पटना : उरी में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के तीन जवानों के परिजनों को बिहार सरकार पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है. बिहार सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक शहीद जवानों का अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के उरी हमले में शहीद हुए बिहार के सभी जवानों के परिजनों के प्रति बिहार सरकार ने सहानभूति जताते हुए यह घोषणा की है. इस हमले में बिहार के तीन जवान शहीद हुए हैं. हमले में गया के रहने वाले नायक एस के विद्यार्थी, कैमूर के सिपाही राकेश सिंह और भोजपुर के हवलदार अशोक कुमार शहीद हुए हैं.
बिहार सरकार की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक कैमूर और गया जिले में शहीद जवानों के अंतिम संस्कार के वक्त राज्य सरकार की ओर से जिले के प्रभारी मंत्री उपस्थित रहेंगे जबकि भोजपुर में राज्य सरकार की तरफ से उद्योग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत पर गहरी संवेदना जताते हुए कहा है कि सभी जवान सच्चे और देशभक्त थे और उन सभी की शहादत को भारत वर्ष कभी नहीं भूल पायेगा. सीएम ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा बिहार शहीदों के परिवार के साथ है.