Advertisement
नीतीश का मुलायम पर हमला, कहा- सिर्फ परिवार का विकास समाजवाद नहीं
अवधेश कुमार राजन पथरदेवा : बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को यहां नरेंद्र देव कॉलेज के मैदान में आयोजित पार्टी के प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में समाजवादी पार्टी पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केवल अपना विकास करना समाजवाद नहीं है. जो दल स्वयं को समाजवादी कहते […]
अवधेश कुमार राजन
पथरदेवा : बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को यहां नरेंद्र देव कॉलेज के मैदान में आयोजित पार्टी के प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में समाजवादी पार्टी पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केवल अपना विकास करना समाजवाद नहीं है. जो दल स्वयं को समाजवादी कहते हैं, वे लोहिया, नरेंद्र देव, जयप्रकाश जी के सपनों को मिटा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के अगुवा परिवारवाद में लगे हुए हैं.
बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी तंज कसते हुए कहा कि यूपी में दलितों को सिर्फ बरगलाने का काम किया है. सही मायने में दलितों का उत्थान बिहार में ही हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने कभी समाजवादी नहीं लिखा. लेकिन, सही समाजवादी हम ही हैं. समाजवाद में पारिवारिक झगड़ा कैसा? क्या यही समाजवाद है? इससे समाज का भला होगा.
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने अपने काम से समाजवाद दिखाया है. हमने बिहार में शराबबंदी करने दिखाया है. इससे बिहार बदल रहा है. पहले मजदूरी करनेवाले लोगों का आधी कमाई शराब में चली जा जाती थी. जब वे घर जाते थे, तो इसी बात पर मारपीट होती थी. बिहार की महिलाएं अब कहती हैं कि उनके घर के पुरुष सदस्य पहले शराब पीकर आते थे. लेकिन अब सब्जी लेकर आते हैं. अखिलेश जी, हिम्मत करके यूपी में शराबबंदी लागू करें. उन्हें किसी की जरूरत नहीं है. जनता आपको खुद सहयोग करेगी. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि आप संघर्ष करती रहें, यूपी के नेताओं को एक-न-एक दिन बाध्य होकर शराबबंदी लागू करनी होगी. शराबबंदी से गांव- गांव में शांति का माहौल है. हम लड़ने- लड़ाने की बात नहीं करते. हम समाज के हर तबके का विकास का इरादा रखते हैं. यूपी को शराब से मुक्त कराने के लिए आपका सहयोग मांग रहे हैं. बिहार में शराबबंदी से अब गांव में शाम में बवाल नहीं होता है. 1.19 करोड़ लोगों ने शपथ पत्र भर कर संकल्प लिया कि शराब नहीं पीयेंगे. यह एक बड़ी क्रांति हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में सांप्रदायिक दंगा होता है. जो आश्चर्य की बात है. बिहार में ऐसा नहीं होता है. आप सभी को सचेत करने आया हूं. प्रेम और सद्भाव का वातावरण बनाएं, नहीं तो समाज टूट जायेगा. उन्होंने कहा कि हमने बिहार में समाज जोड़ने का काम किया है. बिहार और पूर्वांचल में कोई फर्क नहीं है. घर जैसा महसूस हो रहा. सबके बीच प्रेम और भाईचारा बनाने का काम किया. हमने न्याय के साथ विकास की बात की थी. बिहार सरकार शोषित समाज के विकास के लिए उन्हें चिह्नित कर कार्यक्रम चला रहा. केवल जुबान चलाने से विकास नहीं होता. काम करना पड़ता है. बिहार के किसी कोने से छह घंटे में पटना पहुंचा जा सकता है. चार लाख शिक्षकों की नियुक्ति और 25 हजार नया स्कूल बनाने का काम किया है.
सम्मेलन को मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी, राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, रामनाथ ठाकुर व अली अनवर, विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियाबी, अरुण श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, यूपी जदयू के अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मंजू वर्मा, डॉ अनूजा सिंह, विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, राम सेवक सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक मंजीत सिंह आदि ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में जदयू के प्रदेश महासचिव रवींद्र िसंह, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद िसंह उर्फ छोटू िसंह, अमृत कुमार, राजकिशोर काकू समेत जदयू के अन्य नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement