Advertisement
नीतीश पीएम बने, तो कांग्रेस भी खुश होगी : तेजस्वी
पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि अगर कोई बिहारी प्रधानमंत्री बनता है, तो किसे खुशी नहीं होगी. क्या बिहार प्रदेश कांग्रेस को खुशी नहीं होगी? नीतीश जी प्रधानमंत्री बनते है, तो स्वाभाविक है कि अशोक चौधरी जी भी खुश होंगे. रविवार को सर शिवसागर रामगुलाम के जयंती समारोह के बाद पत्रकारों से उन्होंने […]
पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि अगर कोई बिहारी प्रधानमंत्री बनता है, तो किसे खुशी नहीं होगी. क्या बिहार प्रदेश कांग्रेस को खुशी नहीं होगी? नीतीश जी प्रधानमंत्री बनते है, तो स्वाभाविक है कि अशोक चौधरी जी भी खुश होंगे. रविवार को सर शिवसागर रामगुलाम के जयंती समारोह के बाद पत्रकारों से उन्होंने कहा कि हम तो पहले ही कह चुके है कि नीतीश कुमार वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भी ज्यादा अनुभवी और सक्षम हैं. यह तो तय है कि 2019 में मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. उस वक़्त कौन पीएम होगा, क्या परिस्थिति होगी, वह तो समय बतायेगा. कई क्षेत्रीय दल काफी मजबूती से उभरे हैं. उनके अपने-अपने उम्मीदवार हैं.
उन्होंने कहा कि आधिकारिक रूप से कांग्रेस ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. हर दल अपने सर्वोच्च नेता को सर्वोच्च पद का उम्मीदवार मानता है. राहुल गांधी जी मेहनत कर रहे हैं. उनमें भी क्षमता है. नीतीश जी के नेतृत्व में मैं काम कर रहा हूं. इसलिए नजदीक से नीतीश जी के प्रधानमंत्री बनने की क्षमता और योग्यता भी जानता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement