27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहाबुद्दीन मामले पर थम नहीं रही सियासत

सीवान से बाहर चले ट्रायल: मोदी पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य सरकार पर पूर्व सांसद व राजद नेता शहाबुद्दीन मामले में जान-बुझकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उनसे जुड़े सभा मामलों की सुनवाई सीवान से बाहर कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन से […]

सीवान से बाहर चले ट्रायल: मोदी
पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य सरकार पर पूर्व सांसद व राजद नेता शहाबुद्दीन मामले में जान-बुझकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उनसे जुड़े सभा मामलों की सुनवाई सीवान से बाहर कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन से जुड़े सभा मामलों की निगरानी के लिए हाइकोर्ट की एक बेंच बने. मोदी रविवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर मौजूद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि शहाबुद्दीन की रिहाई में सरकार की कथित भूमिका और राज्य में बढ़े अपराध को लेकर सोमवार को एनडीए सभी प्रखंड मुख्यालय में धरना देगा.
मोदी ने कहा कि राज्य सरकार सूबे की जनता के धोखा कर रही है. सरकार ने बेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दाखिल की उसमें हाइकोर्ट के जजमेंट की सर्टिफाइ कापी नहीं लगायी. बेल आदेश के खिलाफ सरकार ने एसएलपी काखिल नहीं किया. आदेश का आॅफिशियल ट्रांसलेशन काफी भी नहीं लगाया गया. सरकार आठ दिनों में कोर्ट से सर्टिफाइ काॅपी नहीं निकाल सकी. सरकार खानापूर्ति कर लोगों की आंखों में बस धूल झोंक रही है.
सुमो मांगें माफी, वरना केस : जदयू
पटना : भाजपा नेता सुशील मोदी को उनके दिये बयान कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहाबुद्दीन की पत्नी को टिकट देना चाह रहे थे, भाजपा ने विरोध किया था, पर जदयू ने पलटवार किया है.
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार और प्रवक्ता अजय आलोक ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि सुशील मोदी अपने बयान के साक्ष्य पेश करें, नहीं तो बिहार की जनता से माफी मांगें. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो जदयू उन पर मानहानि का केस करेगा. नीरज कुमार ने कहा कि सुशील मोदी जिस प्रकार बयान दे रहे हैं, उससे लगता है कि वे जदयू संसदीय दल के सदस्य थे. भाजपा की यही दोहरी नीति है. उनके एक प्रत्याशी जितेंद्र स्वामी को एक मामले में आजीवन कारावास हुआ है, पर उन्हें सिर्फ निलंबित किया गया. वहीं, भाजपा के एक विधायक जिनकी गंभीर आरोप में हत्या हुई, उनके परिजन को चुनाव में टिकट देकर सम्मानित किया गया.
संजय सिंह बोले : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी कुछ काम कोर्ट पर भी छोड़ दें तो अच्छा रहेगा, लेकिन वे सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के पहले ही फैसला सुनाने लगते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें