पटना : पटना पुलिस की टीम ने विभिन्न विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के जीपीएफ के एक करोड़ 72 लाख की राशि गबन करनेवाले जालसाज सुमनकांत सिन्हा (सगुना गैस गोदाम, दानापुर) को गायघाट के समीप पकड़ लिया. सुमनकांत दनियांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोषागार लिपिक सह संदेशवाहक के पद पर कार्यरत है. इसके खिलाफ आलमगंज थाने में 30 जून, 2015 को ही प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. लेकिन, यह फरार होने में सफल रहा था. पुलिस ने इसकी मां व पत्नी को पूर्व में ही पकड़ कर जेल भेज दिया था. इस मामले में आरोपित सुमनकांत सिन्हा की गिरफ्तारी नहीं होने पर कोर्ट ने भी पुलिस को फटकार लगायी थी. इसके खिलाफ दनियावां, दानापुर, पालीगंज में भी जालसाजी के मामले दर्ज है.
सुमनकांत सिन्हा ने पुलिस को बताया है कि वह वेबसाइट पर अपलोड डाटा में छेड़छाड़ कर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. इसमें दनियावां स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी, डाटा ऑपरेटर व ट्रेजरी ऑफिसर से मिल कर विपत्र बनाया जाता था और इसे पास कर बैंक के माध्यम से दूसरे खाते में राशि ट्रांसर्फर कर दी जाती थी. इस कार्य के लिए बैंक के कर्मी, ट्रेजरी ऑफिसर को 30 फीसदी राशि दी जाती थी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.