27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगध एक्सप्रेस से 30 बोतल शराब बरामद

खगौल : शनिवार को दिल्ली से इस्लामपुर आ रही 12402 मगध एक्सप्रेस से आरपीएफ की स्काॅर्ट पार्टी ने लावारिस अवस्था में एक बैग से 30 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. शराब ला रहा आदमी आरपीएफ जवानों को देख कर भाग निकला. छह लीटर शराब के साथ कारोबारी धराया : दानापुर. पुलिस गुप्त सूचना के […]

खगौल : शनिवार को दिल्ली से इस्लामपुर आ रही 12402 मगध एक्सप्रेस से आरपीएफ की स्काॅर्ट पार्टी ने लावारिस अवस्था में एक बैग से 30 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. शराब ला रहा आदमी आरपीएफ जवानों को देख कर भाग निकला. छह लीटर शराब के साथ कारोबारी धराया : दानापुर. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर तुरहा टोली में छापेमारी कर छह लीटर शराब के साथ कारोबारी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया.
बीस कार्टन शराब के साथ मकान मालिक पकड़ाया : पालीगंज. पालीगंज पुलिस ने शुक्रवार की रात निरखपुर गांव के पास अर्धनिर्मित मकान से बीस कार्टन अंगरेजी शराब के साथ मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित मकान मालिक बुधन चौधरी मूलत: परियों गांव का रहनेवाला है और वह किसानी करता है.
शराब के साथ मां- बेटा सहित तीन गिरफ्तार : बाढ़. रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने जांच के दौरान सब्जी व्यवसायी शकुंतला देवी व उसके पुत्र मनोज कुमार को 38 बोतल अंगरेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
दोनों बाढ़ थाने के गुलाबबाग गांव के निवासी हैं. इन्हें अप हावड़ा- अमृतसर मेल से उतरने के बाद पकड़ा गया. शराब के नशे में धुत तीन युवक पकड़े गये : मसौढ़ी. धनरूआ प्रखंड कार्यालय के गेट पर शराब के नशे में धुत हो हंगामा कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया . जेल भेजे गये युवकों में धनरूआ के पभेड़ी गांव का राजीव कुमार, मंझौली गांव का मुकेश कुमार व धनजित कुमार शामिल हैं . जानकारी के अनुसार उक्त तीनों युवक बीते शुक्रवार की शाम शराब के नशे में धुत होकर प्रखंड कार्यालय के गेट के पास हंगामा कर रहे थे .
जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों को गिरफ्तार कर लिया . बाद में तीनों की मेडिकल जांच करायी गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. फिर शनिवार को तीनों को जेल भेज दिया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें